एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर दर्ज होगी FIR, होम क्वारंटीन नियम तोड़ फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली

एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर दर्ज होगी FIR, होम क्वारंटीन नियम तोड़ फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली

प्रेषित समय :10:45:34 AM / Fri, Dec 17th, 2021

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के देश में सबसे ज्यादा मामले हैं. ऐसे में प्रदेश में सख्ती दिखाई जा रही है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर होम क्वारंटाइन नियम तोड़ने को लेकर BMC पेंडेमिक एक्ट के तहत FIR दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. आलिया को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया था. लेकिन बावजूद इसके अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र मूवी के मोशन पोस्टर लॉन्च के लिए दिल्ली पहुंच गई.

दरअसल हाल ही में करण जौहर की हाउस पार्टी में जाने के बाद बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इसी पार्टी में आलिया भी शामिल थी, जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया था. लेकिन बावजूद इसके अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र मूवी के मोशन पोस्टर लॉन्च के लिए आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ दिल्ली चली गईं थीं. जहां वह कई लोगों से भी मिली. जिसके बाद नियम उल्लंघन की पुष्टि के बाद अब एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कहा गया है.

BMC जन स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष राजुल पटेल ने कहा, मैंने डीएमसी स्वास्थ्य विभाग को आलिया भट्ट के खिलाफ होम आइसोलेशन नियम का उल्लंघन करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. वह एक रोल मॉडल हैं, इसलिए उन्हें जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए था. नियम सबके लिए समान हैं.

दरअसल 8 दिसंबर को निर्माता- निर्देशक करण जौहर के घर में डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में शामिल होने के बाद करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और महीप कपूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थीं इस पार्टी में आलिया भट्ट भी शामिल हुई थीं. हालांकि उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी लेकिन फिर भी उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना था. कोरोना नियमों की अनुसार, भले ही रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना पड़ता है. आलिया ‘ब्रह्मास्त्र’ के मोशन पोस्टर लॉन्च के लिए दिल्ली गई थी.

करण जौहर की पार्टी के बाद 40 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. करण जौहर और मलाइका अरोड़ा की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई. इसके अलावा बीएमसी ने करण, अमृता और करीना के घर को सैनिटाइज कराया था. कोरोना नियमों के तहत बीएमसी ने करीना कपूर और महीप कपूर के घर को सील कर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र स्थानीय चुनावों में नहीं मिलेगा OBC आरक्षण, आरक्षित सीटें सामान्य सीटों में होंगी तब्दील

महाराष्ट्र में एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 8 नए केस मिले, इनमें 7 मुंबई के, किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस के रवींद्र भोयर को हराया

वानखेड़े परिवार पर टिप्पणी मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में मांगी माफी

वानखेड़े परिवार पर टिप्पणी मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में मांगी माफी

Leave a Reply