नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस अभी 82,267 हैं जो कि 572 दिनों में सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6563 नए मामले आए और 132 लोगों की महामारी से मौत हुई. 8077 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 1646 एक्टिव केस कम हो गए. वहीं देश में जानलेवा कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट की आफत बढ़ती जा रही है. अब तक 150 केस सामने आ चुके हैं.
देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 3,47,46,838 हो गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि यहां संक्रमण से अब तक 4,77,554 लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 8,77,055 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 66,51,12,580 हो गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 82,267 हैं, जो कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है. मार्च 2020 से एक्टिव केस का यह आंकड़ा सबसे कम है.
मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1646 की कमी दर्ज की गई है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.75 प्रतिशत है, जो पिछले 77 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत है, जो 36 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. देश में रिकवरी रेट अब 98.39 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 137.67 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
जिन पांच राज्यों से सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, उनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक शामिल हैं. केरल से 2,995 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि महाराष्ट्र से 902, तमिलनाडु से 610, पश्चिम बंगाल से 565 और कर्नाटक से 300 नए केस सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, इन पांच राज्यों से 81.84 फीसदी नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं, जिनमें अकेले केरल 45.63 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब फ्री में नहीं कर पाएंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सफर, 25 दिसंबर से टोल लगाने का फैसला
दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, उत्तराखंड-पंजाब सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटे में और बढ़ेगी सर्दी
दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 20
एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर दर्ज होगी FIR, होम क्वारंटीन नियम तोड़ फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
Leave a Reply