रेलवे ने रद्द कीं 16 ट्रेनें, 19 ट्रेनों का रास्‍ता बदला

रेलवे ने रद्द कीं 16 ट्रेनें, 19 ट्रेनों का रास्‍ता बदला

प्रेषित समय :07:09:54 AM / Mon, Dec 20th, 2021

नई दिल्ली.  भारतीय रेलवे की तरफ से सूचना दी गई है कि अम्बाला-लुधियाना-अम्बाला सेक्शन पर दोराहा स्टेशन की रिमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम होगा. ऐसे में 23 और 24 दिसम्बर 2021 को प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग करने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. इसकी वजह से कुछ ट्रेनें रद्द हो रही हैं तो कुछ का रास्ता बदला जा रहा है. आइए जानते हैं इन ट्रेनों की लिस्ट.

रास्ता ब्लॉक होने की वजह से रेलवे को कई रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ रही हैं. ऐसे में 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को कुल 16 रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी. यहां देखी रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट और उसी के हिसाब से प्लान कीजिए अपनी यात्रा.

16 रेलगाड़ियां रद्द करने के अलावा भारतीय रेलवे को 19 ट्रेनों का रास्ता भी बदलना पड़ रहा है. अगर इनका रास्ता नहीं बदला जाएगा तो सिर्फ रद्द करने का ही विकल्प बचता है, लेकिन रेलवे ने कम से कम गाड़ियों को रद्द करते हुए इस काम को पूरा करने की योजना बनाई है.

इसके अलावा कोलकाता-जम्मू-कोलकाता (13151/13152) ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया जा रहा है.

इतना ही नहीं, 13006 अमृतसर-हावड़ा जंक्शन ट्रेन 24 दिसंबर को अमृतसर से शाम 6.25 के बजाय रात 9 बजे चलेगी और फिरोजपुर डिवीजन में 30 मिनट रोककर चलाई जाएगी (कुल 145 मिनट).

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, उत्तराखंड-पंजाब सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटे में और बढ़ेगी सर्दी

दिल्ली दंगे केस में 10 लोगों पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा- हिंदू समुदाय के लोगों को देश छोड़ने के लिए मजबूर करना था मकसद

दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 20

एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर दर्ज होगी FIR, होम क्वारंटीन नियम तोड़ फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली

दिल्ली सरकार 1 जनवरी 2022 से 10 साल पुराने डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसल करेगी कार मालिक यह करें

Leave a Reply