नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने राज्य का एम्बेसडर बनाया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद उन्हें वीडियो कॉल पर इस बात की जानकारी दी. इस पर पंत ने धन्यवाद भी दिया. पंत फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ हैं.
ऋषभ पंत का जन्म हरिद्वार में हुआ था. उन्होंने बाद में घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया. पंत से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉल पर बातचीत की और उनका हालचाल जाना. सीएम ने यह भी पूछा कि वह उत्तराखंड कब आएंगे. पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वीडियो क्लिप शेयर करते हुए उत्तराखंड के सीएम ने लिखा, भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के बेटे ऋषभ पंत को सरकार ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. हमारे इस फैसले का उद्देश्य राज्य के युवाओं को खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब फ्री में नहीं कर पाएंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सफर, 25 दिसंबर से टोल लगाने का फैसला
दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, उत्तराखंड-पंजाब सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटे में और बढ़ेगी सर्दी
दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 20
एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर दर्ज होगी FIR, होम क्वारंटीन नियम तोड़ फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
Leave a Reply