जबलपुर. हितकारणी नर्सिंग महाविद्यालय के सभागार में श्री अनिल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष के मुख्यआतिथ्य ,में विशेष वार्षिक आमसभा सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमेश नारायण बिल्लोरे ने की . इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री महेंद्र शुक्ला {महामंत्री अखिल भा. ना. ब्राह्मण महासभा महासभा एवं अध्यक्ष हेगड़ेवार न्यास } तथा महिला महासभा अध्यक्ष श्रीमती सरिता पारे(भोपाल) युवा महासभा अध्यक्ष श्री शिवम पगारे सनावाद, जिला खरगौन एवं श्री विजय चौरे (महाप्रबंधक टाटा इलैक्ट्रिकल्स, मुंबई ) थे . इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों का सत्कार एवं सम्मान संस्था के अध्यक्ष श्री योगेश चंद्र उपरित, उपाध्यक्ष श्री सतीश बिल्लोरे, सचिव श्री संजय पारे श्रीमती शशिबाला पारे महिला अध्यक्ष जबलपुर इकाई श्री आनंद पारे, प्रोफ़ेसर इंजीनियर सौरभ पारे, श्री अमित पारे, आदि ने किया.
अतिथियों द्वारा समाज के वरिष्ठ नागरिक श्री काशीनाथ बिल्लोरे श्री राधेश्याम पारे , श्रीमती चित्रा शर्मा श्री उमेश नारायण बिल्लोरे, श्री प्रकाश चंद्र साकल्ले, सहित समस्त वयोवृद्ध जन को सम्मानित किया गया.
अतिथियों ने अपनी अभिव्यक्ति में संस्कार सिटी सूरतलाई जबलपुर में निर्मित होने वाले सामुदायिक संस्कार केंद्र को हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर जबलपुर इकाई की सहयोग को रेखांकित करते हुए अतिथियों ने कहा कि जब जबलपुर संस्कारधानी से अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर समाज की कई प्रतिभाओं ने न केवल संस्कारधानी का गौरव बढ़ाया है बल्कि समाज को भी गौरवान्वित किया है. नार्मदीय ब्राह्मण समाज जबलपुर ने लगभग 1.5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले संस्कार केंद्र की स्थापना का संकल्प लिया है तथा जिसका कार्य 75% पूर्ण हो चुका है शेष 25% कार्य की पूर्ति के लिए समाज की महिला युवा एवं संपूर्ण महासभा द्वारा हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री योगेश चांद्रायण कुमारी श्रद्धा बिल्लोरे, श्रीमती सुलभा बिल्लोरे, आदि द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना तथा माता सरस्वती एवं नर्मदा पूजन से प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम के महत्व की जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष श्री योगेश चंद्र उपरीत ने कहा कि- ब्राह्मणों में आदर्श नार्मदीय ब्राह्मणों ने जहां एक और दहेज प्रथा एवं अन्य सामाजिक जटिल प्रथा को समाप्त किया है वहीं समाज में महिला एवं पुरुषों ने अपने संघर्ष से ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं. अतिथियों का परिचय श्री सतीश बिल्लोरे, महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश बिल्लोरे, एवं श्रीमती शशि बाला पारे ने कराया.
कार्यक्रम में संस्कार केंद्र का प्रगति प्रतिवेदन इंजीनियर प्रोफेसर सौरभ पारे ने प्रस्तुत किया जबकि सचिवीय/वित्तीय प्रतिवेदन क्रमश: श्री संजय पारे, श्री योगेश चांद्रायण ने समाज के समक्ष रखा गया. आम सभा की गतिविधि के अंतर्गत प्रोफ़ेसर योगेश उपरित द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई . कार्यक्रम के सफल संचालन का दायित्व श्री सचिन बिल्लोरे ने निर्वहन किया जबकि आयोजन की सफलता के लिए श्री सौरभ काजले श्री अजीत जोशी श्री आनंद पारे श्री अमित पारे, श्री मुकेश चौरे यश पारे श्री संतोष बिल्लोरे श्रीमती रेखा टेमले श्री अरुण टेमले एवं रांगोली सज्जा में डा रेणु पाण्डेय एवं टीम का सहयोग एवं भूमिका उल्लेखनीय रही . सामूहिक नर्मदा अष्टक पाठ के श्रीमती उषा पाराशर उपाध्यक्ष ने आभार प्रदर्शन किया . तदुपरान्त कोविड काल में दिवंगत स्वजातीय सदस्यों को श्री सुरेश पाराशर जी ने श्रद्धांजलि एवं सामूहिक मौन भी दी गई .
नवगठित कार्यकारिणी
संरक्षक : - सर्व श्रीयुत काशीनाथ बिल्लोरे, श्रीयुत मनोहरलाल जोशी, श्रीयुत उमेश नारायण बिल्लोरे, श्रीयुत चन्द्र शेखर पारे, श्रीयुत प्रकाश साकल्ले, श्रीयुत राधेश्याम पारे,श्री महेन्द्र परसाई , श्रीमती शांता बाई पाराशर, श्रीमती चित्रा शर्मा , अध्यक्ष – प्रोफेसर योगेश उपरीत, उपाध्यक्ष –श्री सतीश बिल्लोरे,सचिव –श्री संजय पारे, संयुक्त सचिव- श्री अरुण टेमले, एवं श्री विनोद पारे, कोशाध्यक्ष श्री योगेश चांदरायन, सह-कोशाध्यक्ष – श्री मनोज काशिव, सांस्कृतिक सचिव- श्री सुनील पारे, श्री सचिन बिल्लोरे, संचार एवं सूचना प्रकाशन – श्री अमित पारे श्री संतोष बिल्लोरे, साहित्यिक सचिव – श्रीमती सुनीता परसाई श्रीमती सुरेखा चंद्रायन, सहसचिव – डा दीप्ति पारे , धार्मिक आध्यात्मिक समिति- श्री शैलेंद्र पारे , श्री मुकेश चौरे, श्रीमती रेखा टेमले , श्रीमती ज्योति पारे, पंडित गौरव पाराशर
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सूदखोर चाचा से ब्याज पर लिए 30 हजार, चुकाए 1 लाख, अभी मूल बाकी
जबलपुर में पैदल जा रहे युवक की मोटर साइकल की टक्कर से मौत, एक गंभीर
एमपी के जबलपुर में करौंदा नाला में सिर कटा कंकाल मिलने से फैली सनसनी
Leave a Reply