पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है, जिसके चलते डुमना एयरपोर्ट पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जांच के बाद ही बाहर आने दिया जा रहा है, इस बीच तुर्की से आया युवक जांच के दौरान कोरोना पाजिटिव पाया गया है. जिसका सेम्पल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि ओमीक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे है, विमानतल से लेकर रेलवे स्टेशन तक टीमें तैनात है जो बाहर से आने वाले यात्रियों को जांच के बाद ही प्रवेश दे रहे है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग को खबर मिली कि तुर्की की यात्रा करने एक युवक जबलपुर आ रहा है, जिसपर स्वास्थ्य की टीम ने एयरपोर्ट पर ही युवक का कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई, रिपोर्ट मिलने के बाद ही युवक को मेडिकल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में रेफर कर दिया गया, वहीं मेडिकल अस्पताल से युवक का जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सेम्पल भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट कुछ दिनों बाद ही आएगी. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराई जा रही है, शहर में कोरोना संक्रमण न फैले इस बात को लेकर पूरी तरह से स्वास्थ्य अमला सतर्कता बरत रहा है, आमजन को भी मास्क लगाना होगा, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में कोरोना संक्रमण के 6563 नए केस, एक्टिव केस 572 दिनों में सबसे कम
आयरलैंड के अमेरिका और वेस्टइंडीज दौरे पर कोरोना का साया, 4 खिलाड़ी पॉजिटिव
ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना के 7,081 नए मामले सामने आए, 264 मरीजों ने गंवाई जान
फाइजर की भविष्यवाणी- साल 2024 तक पीछा नहीं छोड़ेगी कोरोना महामारी
Leave a Reply