नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,081 नए मामले सामने आए. वहीं 7,469 लोग कोरोना से ठीक हुए और 264 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद से सक्रिय मामलों की संख्या 83,913 हो गई ये मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. कुल 3,41,78,940 लोग ठीक हुए हैं.
वहीं अब तक कुल मरने वालों की संख्या 4,77,422 हो गई है. वैक्सीनेशन की अगर बात करें तो अब तक कुल 1,37,46,13,252 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. जिसमें से 76 लाख 54 हजार 4 सौ 66 खुराक शनिवार को दी गई.वहीं ICMR ने बताया कि अब तक 66 करोड़ 41 लाख 9 हजार 365 सैंपल्स की जांच हो चुकी है जिसमें से 12 लाख 11 हजार 977 सैंपल्स की जांच शनिवार को हुई. वहीं भारत में कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron Variant In India) से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या शनिवार को 138 हो गई है.
तेलंगाना से 12, कर्नाटक से छह, केरल से चार मामले आए जबकि महाराष्ट्र में तीन और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र (43), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (7), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रॉन के मामले आए हैं.
तेलंगाना में ओमीक्रॉन के 12 और नए मामले आने से नए वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है. तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि 12 नए मरीजों में से दो लोग केंद्र द्वारा घोषित ‘जोखिम वाले देशों’ से आए थे जबकि 10 लोग दूसरे देशों से आए थे. तीन मरीजों के नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है.कर्नाटक में ओमीक्रॉन वेरिएंट के छह और मामले सामने आए हैं. संक्रमण के छह मामलों में से पांच मामले दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में सामने आए. राज्य में अब ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अगर ब्रिटेन की तरह बढ़े केस तो भारत में हर दिन आएंगे 14 लाख मामले, ओमीक्रॉन की रफ्तार तेज
तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है ओमीक्रॉन, मरीजों और मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका- WHO
कोरोना के गिरते मामलों के बीच देश में बढ़ रहा ओमीक्रॉन का खतरा, आंध्र और चंडीगढ़ में मिले नए केस
वर्क फ्रॉम होम, वैक्सीन पास और फेस मास्क, ब्रिटेन में ओमीक्रॉन से बचने के लिए लागू हुआ Plan B
Leave a Reply