नई दिल्ली. देश के एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूती देते हुए भारतीय वायुसेना S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की पहली स्क्वॉड्रन को पंजाब सेक्टर में तैनात करने जा रही है. इंडियन एयरफोर्स के इस कदम से चीन और पाकिस्तान की ओर से आसमान के जरिए आने वाली हर चुनौती से निपटने में मदद मिलेगी. सरकार के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इस बात की जानकारी दी.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की पहली स्क्वॉड्रन को पंजाब में तैनात किया जाएगा. इस एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती से चीन और पाकिस्तान से आसमान के जरिए मिलने वाली हर चुनौती से निपटने में आसानी होगी.
4 अलग-अलग मारक क्षमता वाली मिसाइलों से लैस एयर डिफेंस सिस्टम
रूस से मिलने वाले इस मिसाइल सिस्टम के पार्ट इस महीने की शुरुआत में भारत पहुंचना शुरू हो गए है और इसकी यूनिट को अगले कुछ सप्ताह में ऑपरेशनलाइज्ड किए जाने की उम्मीद है. भारत ने रूस के साथ इस एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को लेकर 35 हजार करोड़ रुपए की डील की है. इस करार के तहत रूस, भारत को इस मिसाइल सिस्टम की 5 स्क्वॉड्रन सौंपेगा. इस मिसाइल सिस्टम की मदद से आसमान से आने वाले खतरे को 400 किलोमीटर की दूरी तक मार गिराया जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब के गुरदासपुर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों की फायरिंग के बाद वापस लौटा
पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर के पास दिखा चीन में बना पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया
दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, उत्तराखंड-पंजाब सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटे में और बढ़ेगी सर्दी
पंजाब में टोल वृद्धि पर किसानों का आंदोलन, 20 दिसंबर से ट्रेन रोकने की दी चेतावनी
पंजाब: पुलिस की क्रूर कार्रवाई, सीएम चन्नी का विरोध कर रहे शिक्षकों के मुंह में ठूंसा कपड़ा
Leave a Reply