नई दिल्ली. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान हुए नुकसान से उबर रहे होटल कारोबार को नया वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ एक बार फिर प्रभावित करता नजर आ रहा है. खबर है कि महामारी से पहले की तुलना में त्यौहार के मौसम में भी दिल्ली में बुकिंग की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, पहले तय बुकिंग कैंसिल नहीं की जा रही है, लेकिन ओमिक्रॉन के कारण नए मेहमान होटल का रुख करने से हिचक रहे हैं. इधर, होटल अधिकारियों का कहना है कि वे कोविड से जुड़े सभी नियमों का पालन कर रहे हैं.
होटिल लोहियास के फ्रंट ऑफिस मैनेजर ने बताया, ‘हम अब तक बुकिंग कैंसिल होना नहीं देख रहे हैं. चीजें अच्छी चल रही हैं. बीते 3-4 दिनों में हम होटल में कम मेहमान देख रहे हैं. इससे पहले दूसरी लहर के बाद हालात बेहतर हुए थे और वह कोविड से पहले जैसे हो गए थे. हम यह नहीं कर सकते कि होटल में कम मेहमान आने का क्या कारण है, लेकिन हां कम मेहमान होटल आ रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि होटल में कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है.
होटल द क्लास के फ्रंट आफिस मैनेजर का कहना है कि एक बार फिर लोग कोविड के डर के कारण यात्रा नहीं कर रहे हैं और इसलिए नए मेहमानों की संख्या में गिरावट हुई है. ग्राहकों के कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं दिखाने पर कुछ होटल बुकिंग भी कैंसिल कर रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘हम होटल में कम बुकिंग का सामना कर रहे हैं. कोविड की स्थिति को देखते हुए लोग यात्रा नहीं कर रहे हैं और इसके चलते बहुत कम संख्या में मेहमान आ रहे हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘कभी-कभी हमें हमारी तरफ से बुकिंग कैंसिल करनी पड़ती है. अगर कोई मेहमान आ रहा है और उनके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं है या कोविड नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, तो ऐसे में हमें बुकिंग कैंसिल करनी होती है. सावधानी के तौर पर अगर मेहमानों के पास मास्क नहीं है, तो हम उन्हें उपलब्ध कराते हैं. हम उन्हें और कमरों को भी सैनिटाइज करते हैं.’
इंटरनेशनल इन के फ्रंट ऑफिस मैनेजर बताते हैं कि बुकिंग की संख्या में कोई फर्क नहीं आया है. उन्होंने कहा, ‘कोई ज्यादा फर्क नहीं है. हमने बुकिंग कैंसिल नहीं देखी है. लोग सामान्य रूप से आ रहे हैं. हम सैनिटाइजर के इस्तेमाल, रूम को सैनिटाइज करना, वैक्सीन सर्टिफिकेट देखने के बाद ही ग्राहकों को आने की अनुमति देने जैसी सावधानियां रख रहे हैं.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में कोरोना संक्रमण के 6563 नए केस, एक्टिव केस 572 दिनों में सबसे कम
आयरलैंड के अमेरिका और वेस्टइंडीज दौरे पर कोरोना का साया, 4 खिलाड़ी पॉजिटिव
ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना के 7,081 नए मामले सामने आए, 264 मरीजों ने गंवाई जान
फाइजर की भविष्यवाणी- साल 2024 तक पीछा नहीं छोड़ेगी कोरोना महामारी
Leave a Reply