कोटा में हॉस्पिटल विजिट कमिटी की मीटिंग संपन्न, डबलूसीआरईयू ने दिए उपयोगी सुझाव, तत्काल निराकरण

कोटा में हॉस्पिटल विजिट कमिटी की मीटिंग संपन्न, डबलूसीआरईयू ने दिए उपयोगी सुझाव, तत्काल निराकरण

प्रेषित समय :15:27:36 PM / Wed, Dec 22nd, 2021

कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे कोटा की हॉस्पिटल विजिट कमेटी की मीटिंग आज अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई . जिसमें डबलूसीआरईयू के प्रतिनिधि कॉम. मंजीत बग्गा एवं कॉम. नरेश मालव ने भाग लेकर रेल कर्मियों और उनके परिवारजनों की अस्पताल संबंधी समस्याओं को प्रमुखता और मुखरता से उठाया तथा व्यवस्था में सुधार के अनेक सुझाव दिए. यूनियन की इस जायज व महत्वपूर्ण मांगों पर तत्काल प्रशासन ने निर्णय लेते हुए कई मांगें मान ली.

यूनियन प्रतिनिधियों ने 40 सूत्रीय मांग पत्र के जरिए चिकित्सा प्रशाशन, इंजीनियरिंग, कार्मिक और विद्युत विभाग संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट किया. जिनमें मुख्य रूप से चिकित्सा कार्मिकों की कमी, लिपिकीय स्टाफ की कमी, पुनर्भरण केस में हो रही देरी, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी , मेडिकल बोर्ड बैठाने में हो रही देरी, टोकन व्यवस्था प्रारंभ करने, ऑर्थोपेडिक केस में बार बार अटेंडेंस हेतु न बुलाने, लोकल पर्चस दवाई में आ रही समस्या, ब्लड जांच हेतु केश इंप्रेस्ट बढ़ाने, रेफरल में आ रही समस्या, आरओ लगाने, दवा वितरण कक्ष में एसी लगाने, दवाइयों पर डोज अंकित करने, वार्डों में रूम हीटर की कमी, ब्लड सैंपल लेने का समय बढ़ाने इत्यादि समस्याओं को प्रमुखता से उठाया, जिन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं सीएमएस ने त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है.

प्रमुखता से आज यूनियन की मांग पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुनर्भरण केसों को अतिशीघ्र निस्तारण, पर्चा व्यवस्था में एचवीआईएस सिस्टम लागू करने, दवा वितरण केन्द्र में एसी लगाने, ब्लड हेतु कैश इंप्रेस्ट बढ़ाकर 25000 करने तथा सभी वार्डो में तत्काल रूम हीटर सुनिश्चित करने के आदेश प्रदान किए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा में WCREU का विशाल वार्षिक अधिवेशन 23 को, तीनों मंडलों के हजारों कर्मचारी पहुंच रहे, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

राजस्थान पंचायत चुनाव: कोटा-बारां जिला परिषद में BJP, श्रीगंगानगर और करौली में कांग्रेस का परचम

WCREU का वार्षिक अधिवेशन 23 को कोटा में होगा, एनपीएस सहित रेल कर्मियों की इन मांगों पर होगी चर्चा

रनिंग स्टाफ एवं कोटा लोको शाखा ने किया कॉम नरेश मालव का स्वागत एवं सम्मान, मुकेश गालव का जताया आभार

रेल संस्थान, कोटा में सिन्थेटिक्स कोर्ट का उद्घाटन, खिलाडिय़ों को मिलेगा बढ़ावा

Leave a Reply