रेल संस्थान, कोटा में सिन्थेटिक्स कोर्ट का उद्घाटन, खिलाडिय़ों को मिलेगा बढ़ावा

रेल संस्थान, कोटा में सिन्थेटिक्स कोर्ट का उद्घाटन, खिलाडिय़ों को मिलेगा बढ़ावा

प्रेषित समय :19:09:51 PM / Sun, Dec 12th, 2021

कोटा. रेल संस्थानकोटा के बैडमिन्टन हॉल में नया सिन्थेटिक्स कोर्ट लगाया गया है. यह जानकारी देते हुये रेल संस्थान के सचिव मनजीत सिंह बग्गा ने बताया कि मुख्यालय केन्द्रीय हित निधि समिति जबलपुर द्वारा रेल संस्थान कोटा को सिन्थेटिक्स कोर्ट हेतु 2 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं.

बग्गा ने बताया कि नये सिन्थेटिक्स कोर्ट व नवनिर्मित प्रवेश द्वार कक्ष का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष व वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश व वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने रिमोट का स्वीच दबाकर किया. बग्गा ने बताया कि वर्तमान में सेवानिवृत रेलकर्मचारी अन्य कार्यरत रेलकर्मचारी उनके परिवार के छात्र/छात्राएं कोटा कारखाना में कार्यरत रेलकर्मचारी सहित 60-70 लोगा दैनिक बैडमिन्टन खेलकूद गतिविधियों में भाग लेते हैं. कार्यक्रम में राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले छात्र अंकित अरोड़ा, नवदीप सिंह बग्गा, सिमरदीप सिंह बग्गा, शैलेन्द्र सिंह मीणा, तनमय, आकषित कोरपाल को सम्मानित किया गया.

उद्घाटन में विशेष रूप से कार्यकारी अध्यक्ष सी.पी. सौक्या, सहायक कॉमर्शियल अधिकारी गुरनाल, स्टाफ बेनिफिट कोटा के सदस्य दानिश खान, नरेश मालव, जयपुर बैंक के डायरेक्टर सुनील दत्त शर्मा, पूर्व डायरेक्टर गीतम सिंह, जगदीश लाल शर्मा, दिव्या ग्रुप की डायरेक्टर दिव्या शर्मा, यूनियन के जी.पी.सिंह, राकेश मित्तल, अल्पना शुक्ला, ज्ञान दिक्षित, रेल संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य शेख मोहम्मद जफर, पी.सी.मीणा, ललित मिश्रा, राजकुमार सरसिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कोषाध्यक्ष डी.के.अरोड़ा ने किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के कोटा में शादी में खाने की बात पर आपस में भिड़े रिश्तेदार, मारपीट से मचा बवाल, दूल्हे का पिता बेहोश

समर्थ संत गुरूदेव श्री रामलालजी सियाग का अवतरण दिवस कोटा में धूमधाम से मनाया गया

कोटा मंडल में स्थानांतरण पर आए रनिंग स्टाफ का डबलूसीआरईयू लोको शाखा ने किया स्वागत, अभिनंदन एवं सम्मान

जबलपुर मंडल के क्रू की पमरे ने की उपेक्षा, भड़की WCREU, कोटा, भोपाल के रनिंग स्टाफ से ट्रेन चलवाने के फरमान का विरोध

कोटा मंडल से NWR स्थानांतरित हुए एएलपी का WCREU ने किया सम्मान

कोटा मंडल रेल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर भड़की डबलूसीआरईयू, किया जोरदार प्रदर्शन

Leave a Reply