WCREU का वार्षिक अधिवेशन 23 को कोटा में होगा, एनपीएस सहित रेल कर्मियों की इन मांगों पर होगी चर्चा

WCREU का वार्षिक अधिवेशन 23 को कोटा में होगा, एनपीएस सहित रेल कर्मियों की इन मांगों पर होगी चर्चा

प्रेषित समय :17:23:31 PM / Tue, Dec 21st, 2021

जबलपुर/कोटा. वेस्ट सेट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) का 19वां वार्षिक अधिवेशन आगामी 23 दिसम्बर को कोटा के वैगन रिपेयर वर्कशाप में आयोजित किया गया है. इस अधिवेशन में जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडलों से हजारों रेल कर्मचारी भाग लेंगे. अधिवेशन में न्यू पेंशन स्कीम को हटाने सहित रेल कर्मचारियों की तमाम ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर चर्चा होगी और आरपार के संघर्ष का निर्णय लिया जायेगा.

डबलूसीआरईयू के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि कोटा वर्कशाप में आयोजित 19वां वार्षिक अधिवेशन में जबलपुर मंडल से सैकड़ों रेल कर्मचारी, जिनमें युवा कर्मचारियों की संख्या अधिक है, भाग लेंगे. इस अधिवेशन का उद्घाटन एआईआरएफ के महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्रा करेंगे. यूनियन के महामंत्री कॉम. मुकेश गालव के नेतृत्व में पमरे के तीनों रेल मंडलों के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर विचार मंथन किया जाएगा.

इन मांगों पर होगी चर्चा

- एनपीएस को समाप्त कर गारंटेड पेंशन योजना लागू की जाए.
- 43600 रुपए की सीलिंग हटाकर रात्रि ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को एनडीए दिया जाए.
- रनिंग स्टाफ के किमी. भत्ते को टीए की तरह आयकर से मुक्त किया जाए.
- 1800 ग्रेड पे वाले 50 फीसदी कर्मचारियों को 1800 ग्रेड पे लेवल-02 में अपग्रेड किया जाए.
- 4600 ग्रेड पे लेवल-07 में कार्यरत सभी कर्मचारियों को 4800 ग्रेड पे लेवल-08 में रिप्लेस कर 3 वर्ष पश्चात 5400 ग्रेड पे लेवल-10 तक पदोन्नति दी जाए.
- महिलाओं को सीसीएल में 80 प्रतिशत वेतन भुगतान की जगह 100 प्रतिशत वेतन भुगतान किया जाए.
- डबल लाइन/तिहरी लाइन पर ट्रेन संचालन से पूर्व नये पद सृजित कर उन्हेें भरा जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सदर के बंगला नम्बर 5 में लाखों रुपए के जेवर, 3 वाहन चोरी..!

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को देखते ही परियोजना अधिकारी ने फेंके रिश्वत के 20 हजार रुपए..!

एमपी के जबलपुर में बंद कुंयें में मिला घर से लापता 5 वर्षीय मासूम का शव, हत्या की आशंका

जबलपुर में मोटर साइकल न लाने पर नवविवाहिता पत्नी को जिंदा जलाया, मौत..!

Leave a Reply