जाने सर्दियों में मालिश किस तेल से करें, जो हो आपके शरीर के लिए लाभदायक

जाने सर्दियों में मालिश किस तेल से करें, जो हो आपके शरीर के लिए लाभदायक

प्रेषित समय :11:01:58 AM / Thu, Dec 23rd, 2021

सर्दियों में ठंडी और शुष्क त्वचा के कारण व्यक्ति का चेहरा बेजान और रूखा हो जाता है. साथ ही इन हवाओं के कारण शरीर की त्वचा फीकी नजर आ सकती है. ऐसे में व्यक्ति को सर्दियों में बॉडी मसाज करने की सलाह दी जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि बॉडी मसाज के लिए कौन सा तेल आपके बेहद काम आ सकता है.

1 - तिल का तेल

तिल के तेल से मालिश करने पर ना केवल सनबर्न की समस्या दूर हो सकती है बल्कि शरीर की त्वचा का रूखापन भी दूर हो सकता है. मालिश से त्वचा में चमक आ सकती है. ऐसे में आप तिल के तेल को गुनगुना करके मालिश करें.

2 - नारियल का तेल

आप नारियल तेल को गुनगुना करके त्वचा पर लगाते हैं तो इससे ना केवल त्वचा का रूखापन दूर हो सकता है बल्कि त्वचा पर चमक भी बरकरार रह सकती है.

3 - सरसों का तेल

कि सरसों के तेल के इस्तेमाल से ना केवल झुर्रिया को दूर किया जा सकता है बल्कि जिन लोगों को धूप के कारण टैनिंग की समस्या हो गई है उन्हें बता दें कि सरसों के इस्तेमाल से इस समस्या को दूर किया जा सकता है. ऐसे में आप रात को सोने से पहले या धूप में बैठकर सरसों के तेल को गुनगुना करके मालिश कर सकते हैं.

4 - ऑलिव ऑयल

सर्दियों में यदि जैतून के तेल से मालिश की जाए तो ना केवल शरीर की अकड़न दूर हो सकती है बल्कि स्ट्रेच मार्क्स की समस्या से भी राहत मिल सकती है. इससे अलग कंधे की मांसपेशियों पर तनाव और दबाव को दूर करने में जैतून के तेल से की गई मालिश आपके बेहद काम आ सकती है.

5 - बादाम का तेल

सर्दियों में बादाम के तेल से मालिश करने पर शरीर को ना केवल रूखेपन से बचाया जा सकता है बल्कि सनबर्न की समस्या भी दूर हो सकती है. इससे अलग शरीर की त्वचा की टैनिंग दूर हो सकती है. आप बादाम के तेल को गुनगुना करके शरीर की मालिश कर सकते हैं. ऐसा करने से शरीर की त्वचा भी चमकदार नजर आएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नसों में खून की रफ्तार रुकने न पाए इसलिए इन हेल्थ टिप्स को करें फॉलो

गुस्‍सैल बच्चे को मिनटों में शांत करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

वर्किंग वुमन फॉलो करें ये टिप्स, बिजी शेड्यूल के बावजूद भी हमेशा रहेंगी फिट

त्योहारों के बाद हो रही पेट की समस्या, तो आपके काम के हैं ये टिप्स

फेस्टिव वेट लॉस टिप्स जिनका आपको कभी पालन नहीं करना चाहिए

Leave a Reply