पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित 6वीं बटालियन रांझी में आज 99वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 11 माह से प्रशिक्षण ले रहे 53 आरक्षकों की दीक्षांत परेड हुई, इस मौके पर मुख्य अतिथि की आसंदी से आईजी उमेश जोगा ने एक साल की कड़ी मेहनत के बाद आप सब तप कर सोना बन चुके है, हर चुनौती से निपटने का जज्बा ही आगे की राह दिखाएगा.
दीक्षांत परेड के अवसर पर शपथ ग्रहण, मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया, जवानों के कदमताल उनके अनुशासन व प्रशिक्षण को बयां कर रहे थे, कोविड के कारण 9 माह का प्रशिक्षण 11 माह में पूरा किया गया. प्रशिक्षण में पीटी, परेड, योग, यूएसी, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट टेक्टिस के साथ कानून प्रशासन, फॉरेंसिंक साइंस, ट्रैफिक मैनेजमेंट, पर्सनलिटी डेवलपमेंट, रोड रनिंग, रोड ब्लाक, जंगल सर्वाइवल, लाठी ड्रिल, बलवा ड्रिल, नाकाबंदी सहित अन्य विधाओं में पारंगत किया गया है. दीक्षांत परेड में प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मुख्य अतिथि आईजी श्री जोगा ने पुरस्कृत किया.
दीक्षांत परेड पर कमांडेंट रूडोल्फ अल्वारेस ने नव आरक्षकों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई. दीक्षांत परेड के बाद सभी नव आरक्षक अपनी-अपनी इकाईयों में चले जाएंगे. आईजी उमेश जोगा ने 53 नव आरक्षकों को शानदार परेड के प्रदर्शन और प्रशिक्षण पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर डीआईजी आरआरएस परिहार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एसआरपी विनायक वर्मा, कमांडेंट पीएल परतेती, एसपी लोकायुक्त संजय साहू, एसपी रेडियो जितेंद्र पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में एक महिला ने तीन सूदखोरों से प्रताडि़त होकर पहुंची थाना
एमपी के जबलपुर में प्रेमिका के गर्भवती होते ही प्रेमी ने किया शादी से इंकार, कहा मरना है तो मर जाओ
एमपी के जबलपुर में गर्भवती होने पर छात्रा ने कहा युवक ने बलात्कार किया था..!
Leave a Reply