पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नया मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाली महिला सरोज राजपूत ने अपनी नौकरी के चलते दो वर्ष पहले तीन सूदखोरों से ब्याज पर रुपया लिया, जिसका समय पर ब्याज के साथ मूल राशि भी दी, इसके बाद भी सूदखोरों द्वारा रुपयों की मांग कर प्रताडि़त किया जा रहा है. प्रताडि़त महिला सरोज ने ओमती थाना पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
इस संबंध में ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि सरोज राजपूत उम्र 53 वर्ष ने दो अपनी नौकरी लगने के कारण रंजीतसिंह से वर्ष 2018 में 30 हजार रुपए 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए, हर माह ब्याज की राशि देती रही, इसके बाद भी मूल राशि की मांग की जा रही है, इसी तरह सरोज ने अपने रिश्तेदार पप्पू राजपूत से 15 हजार रुपए 20 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे, हर माह दो हजार रुपए ब्याज दे रही है, इसके बाद भी पप्पी राजपूत द्वारा 52 हजार रुपए की मांग की जा रही है. फिर प्रशांत तिवारी से वर्ष 2021 में 40 हजार रुपए 5 प्रतिशत ब्याज पर लिए, हर माह दो हजार रुपए ब्याज दे रही है, इसके बाद भी 52 हजार रुपए की मांग की जा रही है.
यहां तक कि पिछले दिनों तीनों सूदखोर घर पहुंच गए और धमकी देकर गए कि यदि रुपया नहीं दिया गया तो अपमानित करेगें, फोन पर लगातार धमकियां दी जा रही है. पुलिस ने महिला सरोज राजपूत की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करते हुए सूदखोर पप्पी उर्फ संदीप ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी शीला टाकीज के पास कवर्धा हाउस केण्ट, प्रशांत तिवारी उम्र 54 वर्ष निवासी मकान नम्बर1017 जार्ज डिसिल्वा वार्ड गोरखपुर, व रंजीत सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी टीटीसी कालोनी रिज रोड गोराबाजार को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार किया है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि सूदखोरों की शिकायत करने के लिए जागरुकता रथ रवाना किए गए है, दोनों रथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए एनाउंसमेंट कर रहे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में प्रेमिका के गर्भवती होते ही प्रेमी ने किया शादी से इंकार, कहा मरना है तो मर जाओ
एमपी के जबलपुर में गर्भवती होने पर छात्रा ने कहा युवक ने बलात्कार किया था..!
जबलपुर में क्रिकेट मैदान पहुंचे बदमाशों ने की फायरिंग, मची भगदड़
Leave a Reply