जबलपुर. मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी जबलपुर स्थित बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन को शक्ति विहीन करने की साजिश लगातार की जा रही है.जबलपुर की शान और पहचान शक्ति भवन को भोपाल में बैठे आला कमान लगातार कमजोर कर रहे हैं. पहले भी कई आफिस यहां से भोपाल भेज दिए गए हैं.
मध्यप्रदेश प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन ने बताया कि अब मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी के रेवेन्यू विभाग का पूरा ऑफिस को ही भोपाल भेज दिया है. इसका मुख्य कारण है कि हमारे शहर के जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते हैं. फेडरेशन ने शहर के सांसद, राज्य सभा सांसद, सभी विधायक, सभी पार्टी के नेताओं और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि शक्ति भवन को शक्ति विहीन होने से बचाएं.
फेडरेशन के राकेश पाठक, सुनील कुरेले, यूके पाठक, आरएस परिहार, केदार अग्निहोत्री, दिनेश दुबे, दिलीप पाठक, संत कुमार तिवारी, अनूप वर्मा, एसके पचौरी, मनोज पाठक, निर्मल शुक्ला. एचके डे, विमल महापात्रा, अशोक गुप्ता, एमपी तिवारी, मोहन श्रीवास आदि ने शहर के जन-प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में एक महिला ने तीन सूदखोरों से प्रताडि़त होकर पहुंची थाना
एमपी के जबलपुर में प्रेमिका के गर्भवती होते ही प्रेमी ने किया शादी से इंकार, कहा मरना है तो मर जाओ
एमपी के जबलपुर में गर्भवती होने पर छात्रा ने कहा युवक ने बलात्कार किया था..!
Leave a Reply