हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के करियर को कहा अलविदा

हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के करियर को कहा अलविदा

प्रेषित समय :15:44:43 PM / Fri, Dec 24th, 2021

नई दिल्ली. क्रिकेट जगत में टर्बिनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. दिग्गज ऑफ स्पिनर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान किया. इसके साथ ही भज्जी का 23 साल का इंटरनेशनल करियर समाप्त हो गया.

41 साल के हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, सभी अच्छी चीजें खत्म हो ही जाती हैं और आज मैं उस खेल को अलविदा कहता हूं, जिसने मुझको सबकुछ दिया. मैं उन सभी को शुक्रिया कहता हूं, जिन्होंने 23 साल के मेरे करियर को शानदार बनाया. आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया.

गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने मार्च 2016 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इस टी20 मैच में भज्जी ने चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ 11 रन देकर एक विकेट लिया था. वहीं उन्होंने आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2015 में और आखिरी टेस्ट अगस्त 2015 में खेला था.

भज्जी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 1998 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने इंडिया के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम 417 विकेटस, वनडे में 269 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरभजन सिंह दूसरी बार बने पिता, गीता बसरा ने दिया बेटे को जन्‍म

जबलपुर में क्रिकेट मैदान पहुंचे बदमाशों ने की फायरिंग, मची भगदड़

इंडियन क्रिकेट में नया विवाद: शास्त्री ने कुलदीप को नं. वन स्पिनर कहा था, खफा अश्विन अब बोले- टूट चुका था

पाकिस्तान के क्रिकेटर यासिर शाह बच्ची से रेप और उसे धमकी देने के मामले में फंसे, एफआईआर हुई दर्ज

8 मिनट में 2 किमी नहीं दौड़े तो कटेगी सैलरी, फिटनेस पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का फरमान

जबलपुर में पकड़ा गया ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, पकड़े गए 7 सटोरिए

Leave a Reply