बुधवार 19 मार्च , 2025

हारते को हाईकोर्ट का सहारा! यूपी के विधानसभा चुनाव टलें तो सियासी राहत मिले? गुजरात का भी डर निकले....

हारते को हाईकोर्ट का सहारा! यूपी के विधानसभा चुनाव टलें तो सियासी राहत मिले? गुजरात का भी डर निकले....

प्रेषित समय :22:07:03 PM / Sat, Dec 25th, 2021

प्रदीप द्विवेदी (@PalpalIndia). यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव तेजी से करीब आ रहे हैं और जनता की जो प्रतिक्रिया है, जो सर्वे आ रहे हैं, उनके कारण मोदी टीम की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है?

इसलिए, यदि चुनाव आगे बढ़ जाते हैं, तो मोदी टीम को बड़ी सियासी राहत मिलेगी!

दरअसल, इस वक्त महंगाई, बेरोजगारी जैसे जो भी बड़े-बड़े चुनावी मुद्दे हैं, वे तमाम मोदी सरकार की मेहरबानी से हैं, इसलिए यदि राज्यों में बीजेपी चुनाव हारती है, तो इसकी सीधी-सीधी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर ही आएगी?

इस वक्त विपक्ष वैसे ही भारी पड़ रहा है, ऐसे में यदि विधानसभा चुनाव बीजेपी हार गई तो राजनीतिक प्रबंधन बहुत मुश्किल हो जाएगा?

यही नहीं, इसके बाद आने वाले गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के विधानसभा चुनाव भी सियासी परेशानी का सबब बन जाएंगे?

सबसे बड़ी समस्या यूपी और गुजरात को लेकर है, लोकसभा में बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत यूपी है, तो गुजरात पीएम मोदी का गृहराज्य है, मतलब- यूपी हारे तो 2024 पर सवालिया निषान लग जाएगा और गुजरात के लिए खतरे की घंटी बजने लगेगी?

याद रहे, गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव में बहुत मुश्किल से बीजेपी सरकार बना पाई थी!

खबर है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच कोरोना और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने नई चिंता पैदा कर दी है और संभावित खतरे को देखते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से चुनाव टालने की अपील की थी?

अब चुनाव आयोग ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अगले सप्ताह यूपी के दौरे पर आने की बात कही है!

सियासी सयानों का मानना है कि राजनीति में माना जाता है कि जनता की याददाश्त बहुत कमजोर होती है, यदि चुनाव टल गए तो मोदी टीम को बिगड़ा हुआ सियासी समीकरण सुधारने का अवसर मिल जाएगा?

देखना दिलचस्प होगा कि मोदी टीम का पॉलिटिकल मैनेजमेंट राजनीतिक रंग दिखाता है या जनता की याददाश्त तेज निकलती है?

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1474555648276713473

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में महिलाओं को PM मोदी की सौगात, ट्रांसफर किए 10 अरब, कहा-बदल रहा है मातृशक्ति का जीवन

यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को बनाएगी अडाणी की कंपनी, 17 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

यूपी-उत्तराखंड बीच 21 साल बाद हुआ संपत्तियों का बंटवारा, यह हिस्सा बंटा

यूपी में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बना दें, अमेरिका जैसी होंगी राज्य की सड़कें: गडकरी

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में 6 महीने के लिए हड़ताल पर लगाया प्रतिबंध

Leave a Reply