लखनऊ. उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. उत्तर प्रदेश का पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से 21 साल पुराना संपत्तियों का बंटवारा हो गया है. इसे आज सोमवार को अंतिम रूप दे दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नतीजा आज सामने आ गया है. फैसले के अनुसार हरिद्वार कुंभ मेले की जमीन यूपी के पास ही रहेगी. साथ ही धौरा, बैगुल, नानक सागर जलाशय उत्तराखंड को मिल गए हैं. उधम सिंह नगर किच्छा बस स्टैंड भी उत्तराखंड के हिस्से आया है. वहीं उत्तराखंड को अलका नंदा पर्यटक आवास हरिद्वार भी मिल गया है. इसके अतिरिक्त बनबसा बैराज का मेंटेनेंस यूपी सरकार करवाएगी.
बता दें कि पिछले महीने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से साथ भेंट के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 21 साल से लंबित मामले को उठाया था. इसके बाद दोनों राज्यों के अधिकारियों ने दोनों मुख्यमंत्रियों के सामने सारे विवाद को निपटा दिया था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि दोनों राज्यों के बीच में 21 साल से जो मामले लंबित पड़े थे, उन पर अब सहमति बनी है.
खत्म हुआ 21 साल का विवाद
उस दौरान सीएम धामी ने कहा था कि सिंचाई विभाग की 5,700 हेक्टेयर भूमि पर दोनों राज्यों का संयुक्त रूप से सर्वे होगा. इसमें से जो भी जमीन यूपी के काम की है, वह यूपी को मिल जायेगी. बांकी की जमीन हम ले लेंगे. अब यूपी व उत्तराखंड के बीच 21 साल से चला आ रहा सारा विवाद खत्म हो गया है.
पिछले महीने हुई थी बैठक
गौरतबल है कि 21 साल से यूपी और उत्तराखंड के बीच संपत्तियों के बंटवारे को लेकर विवाद था. इन दिनों उन पर लगातार बात चल रही थी. पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बैठक हुई जिसमें सभी मामलों का निस्तारण हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में 6 महीने के लिए हड़ताल पर लगाया प्रतिबंध
यूपी के बाराबंकी में पानी गर्म करने को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, केस दर्ज
यूपी के मऊ में एसपी नेता के घर पर IT विभाग का छापा, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
अभिमनोजः यूपी में बीजेपी की जीत की राह मुश्किल क्यों होती जा रही है?
Leave a Reply