अभिमनोजः क्या यूपी विधानसभा चुनाव तक किसान अपना सालभर का दर्द भूल जाएंगे?

अभिमनोजः क्या यूपी विधानसभा चुनाव तक किसान अपना सालभर का दर्द भूल जाएंगे?

प्रेषित समय :07:09:34 AM / Sat, Dec 25th, 2021

नजरिया. क्या विधानसभा चुनाव तक किसान, किसान आंदोलन का अपना साल भर का दर्द भूल जाएंगे?

यह सवाल इसलिए कि यूपी चुनाव को लेकर एबीपी सी-वोटर के ताजा सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर बढ़त मिलती नजर आ रही है!

इस सर्वे की माने तो जहां बीजेपी अपने पिछले आंकड़े से आगे बढ़ रही है, वहीं समाजवादी पार्टी स्थिर है, जबकि बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर होता नजर नहीं आ रहा है.

खबर है कि एबीपी सी-वोटर के 23 दिसंबर तक के सर्वे में 48 प्रतिशत लोगों ने माना है कि भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बना सकती है, तो 31 प्रतिशत लोगों ने माना है कि समाजवादी पार्टी जीतेगी. जहां 7 प्रतिशत लोगों को लगता है कि मायावती के नेतृत्व में बसपा यूपी की सत्ता में वापसी कर सकती है, वहीं 6 प्रतिशत लोगों ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना व्यक्त की है, तो 2 प्रतिशत लोगों को लगता है कि प्रदेश में विधानसभा त्रिशंकु होने वाली है, जबकि 3 प्रतिशत लोगों ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं होने की बात कही है.

सियासी सयानों का मानना है कि कोरोना काल में सरकार की भूमिका, महंगाई, बेरोजगारी, किसान आंदोलन आदि के कारण सियासी समीकरण में इतना बदलाव आया है कि किसी भी तरह की संभावना व्यक्त करना, अंधेरे में तीर चलाने जैसा है, लिहाजा किसी सर्वे के आधार पर यह जानना आसान नहीं रह गया है कि यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे क्या होंगे?

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1474398909619335169

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में महिलाओं PM मोदी की सौगात, ट्रांसफर किए 10 अरब, कहा-बदल रहा है मातृशक्ति का जीवन

यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को बनाएगी अडाणी की कंपनी, 17 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

यूपी-उत्तराखंड बीच 21 साल बाद हुआ संपत्तियों का बंटवारा, यह हिस्सा बंटा

यूपी में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बना दें, अमेरिका जैसी होंगी राज्य की सड़कें: गडकरी

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में 6 महीने के लिए हड़ताल पर लगाया प्रतिबंध

Leave a Reply