संयुक्त किसान मोर्चा नहीं लड़ेगा चुनाव, जो लड़ रहे उनसे हमारा कोई नाता नहीं : टिकैत

संयुक्त किसान मोर्चा नहीं लड़ेगा चुनाव, जो लड़ रहे उनसे हमारा कोई नाता नहीं : टिकैत

प्रेषित समय :10:36:35 AM / Mon, Dec 27th, 2021

पंजाब में विधानसभा चुनाव लडने के लिए राजनीतिक मोर्चा बनाने वाले किसान संगठनों से दूरी बनाते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहा. उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी मैदान में उतरने वाले किसान संगठनों से हमारा कोई लेना-देना नहीं है.

जाट समाज के प्रतिभा सम्मान में हिस्सा लेने आए टिकैत से जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘आचार संहिता लगने के बाद बताएंगे हमे वहां पर क्या करना है.’ हालांकि उन्होंने कहा कि किसान किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे. यही नहीं, जब उनसे पंजाब में विधानसभा चुनाव में संयुक्त मोर्चा के चुनाव लडने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘संयुक्त किसान मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड रहा. हम राजनीति में नहीं उतरेंगे.’

टिकैत ने कहा, ‘मैं राजनीति में शामिल नहीं हो रहा हूं और संयुक्त किसान मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा. जो चुनाव लड़ रहे हैं वो अपनी व्यक्तिगत क्षमता से लड़ें. उनका हमसे कोई लेना-देना नहीं है. हमारा कोई राजनीतिक मंच नहीं है.’ पंजाब में राजनीतिक मोर्चा बनाने वाले किसान समूह पर टिकैत ने कहा, ‘हम 15 जनवरी को एक बैठक कर रहे हैं और फिर हम इस बारे में बात करेंगे.’ गौरतलब है कि पंजाब के किसान संगठनों ने आगामी विधानसभा चुनावों में अपने हाथ आजमाने का फैसला किया है.

22 किसान संगठनों ने लिया चुनाव लड़ने का फैसला

किसानों के 22 संगठनों ने शनिवार को अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया है. इन संगठनों ने मिलकर संयुक्त समाज मोर्चा नाम से एक चुनावी संगठन भी लॉन्च किया है. संयुक्त किसान मोर्चा राज्य की सभी 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा. किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल चंडीगढ़ में नवगठित मोर्चे के प्रमुख होंगे. मोर्चे की ओर से जारी बयान में राजेवाल ने कहा, ‘पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक नया संयुक्त समाज मोर्चा बनाया गया है. किसानों के 22 यूनियनों ने मिलकर यह फैसला लिया है. हमें व्यवस्था बदलने की जरूरत है. हम लोगों से इस मोर्चा का समर्थन करने की अपील करते हैं.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी करोड़ों किसानों को देंगे खुशखबरी, इस तारीख को खाते में आएंगे 4000 रुपये, जल्द कराएं ये काम वरना अटक जाएगी किस्त

22 किसान संगठनों ने बनाई पार्टी, पंजाब की सभी 117 सीटों से लडऩे का ऐलान, आप से हो सकता है गठबंधन

अभिमनोजः क्या यूपी विधानसभा चुनाव तक किसान अपना सालभर का दर्द भूल जाएंगे?

मुख्यमंत्री चन्नी का किसानों को बड़ा तोहफा: 2 लाख की कर्ज माफी, स्मारक का निर्माण और FIR रद्द

अभिमनोजः इसलिए किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार ने सियासी हथियार डाल दिए थे?

गडकरी ने मेरठ को दी 6 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की सौगात, बोले- किसानों को फसल मंडी तक ले जाने में होगी आसानी

Leave a Reply