अमरकंटक एक्सप्रेस के यात्री ध्यान दें, जबलपुर समेत इन स्टेशनों में बदल जाएगा परिचालन समय

अमरकंटक एक्सप्रेस के यात्री ध्यान दें, जबलपुर समेत इन स्टेशनों में बदल जाएगा परिचालन समय

प्रेषित समय :15:51:19 PM / Tue, Dec 28th, 2021

जबलपुर. दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (12853) के यात्रियों के लिए यह खबर है. रेलवे ने जबलपुर रेल मंडल के चार स्टेशनों में इस ट्रेन का समय बदलने का निर्णय लिया है. इसके तहत यह ट्रेन जबलपुर सहित जबलपुर रेल मंडल के चार स्टेशनों में 15 मिनट पहुंचेगी. यह व्यवस्था 27 अप्रैल से लागू होगी. अभी से इसकी जानकारी इसलिए दी गई है, ताकि यात्री एकाएक बदलाव से परेशान न हो जाएं.

अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. हालांकि समय केवल दुर्ग से छूटकर भोपाल जाने वाली ट्रेन में किया है. रेलवे के अनुसार यह ट्रेन 27 अप्रैल से 15 मिनट पहले पहुंचकर रवाना होगी. अन्य स्टेशनों में इसके पहुंचने और छूटने का समय यथावत रहेगा.

इन स्टेशनों में 15 मिनट पहले पहुंचेगी ट्रेन

नई समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन पमरे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी साउथ स्टेशन में आधी रात के बाद 02.50 बजे पहुंचकर 02.55 बजे रवाना होगी. पहले यहां ट्रेन 3.10 बजे पहुंचती है. इसी तरह सिहोरा रोड में 03.23 बजे पहुंचकर 03.25 बजे छूटेगी. जबलपुर स्टेशन में पहुंचने का समय प्रात: 04.05 बजे निर्धारित किया गया. पहले इस स्टेशन में ट्रेन 4.25 बजे पहुंचती थी. पर अब 04.15 बजे रवाना हो जाएगी. इसी तरह श्रीधाम स्टेशन में 05.03 बजे पहुंचकर ट्रेन 05.05 बजे रवाना होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में फ्रिज चालू करते ही ब्लास्ट, घर में लगी आग, मची अफरातफरी

WC RAILWAY GM की स्पेशल ट्रेन ने 120 KMPH की स्पीड से किया ट्रेक का ट्रायल, सतना-जबलपुर रेलखण्ड का वार्षिक निरीक्षण

जबलपुर के बरगी में ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने वाली महिला, दो युवतियां गिरफ्तार

जबलपुर के बरगी में ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने वाली महिला, दो युवतियां गिरफ्तार

जबलपुर में खून से लथपथ मिली युवक की लाश, हत्या या हादसा

देश में नई राजनीति का आगाज, चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबलपुर में मनाई खुशियां, मिठाई बांटी

Leave a Reply