पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरगी में ज्वेलर्स दुकान में जेवर चोरी करने वाली महिला व दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, तीनों ने गोटेगांव की रहने वाली है जो आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जेवर खरीदने के बहाने जाती और पलक झपकते ही सोने का जेवर चोरी कर निकल जाती थी.
पुलिस के अनुसार गोटेगांव जिला नरसिंहपुर निवासी दुर्गा भदौरिया उम्र 45 वर्ष, पूजा 19 वर्ष व तरुणा 23 वर्ष बरगी पहुंची, जो घूमते हुए एक ज्वेलर्स की दुकान में गई, जहां पर तीनों ने मंगलसूत्र दिखाने के लिए कहा, दुकानदार जब अलग अलग डिजाइन के मंगलसूत्र दिखा रहा था, इस दौरान एक ने पलक झपकते ही मंगलसूत्र चोरी कर लिया. इसके बाद तीनों पसंद न आने का कहकर दुकान से चली गई, शाम को जब दुकानदार ने जेवरों का मिलान किया तो एक मंगलसूत्र कम मिला, जिसपर उसे जेवर खरीदने आई महिला व दोनों युवतियों पर संदेह हुआ, उसने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो तीनों चोरी करते हुए दिखी, जिसपर पुलिस ने तीनों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी, इस दौरान पता चला कि तीनों गोटेगांव क्षेत्र की रहने वाली है जिसपर पुलिस की एक टीम पहुंच गई और तीनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो पांचाली मंगलसूत्र सहित अन्य जेवर बरामद हुए. महिला पुलिस की टीम अब तीनों से चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में सदर के बंगला नम्बर 5 में लाखों रुपए के जेवर, 3 वाहन चोरी..!
उत्तर प्रदेश में रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी के आरोप में मुजफ्फरनगर DSO गिरफ्तार
जबलपुर में किसान के घर में दिन-दहाड़े लाखों रुपए के जेवर चोरी..!
Leave a Reply