मौसम का बिगड़ा मिजाज: जबलपुर में दिन में छाया अंधेरा, एमपी में कई जिलों में भारी बारिश

मौसम का बिगड़ा मिजाज: जबलपुर में दिन में छाया अंधेरा, एमपी में कई जिलों में भारी बारिश

प्रेषित समय :15:47:54 PM / Tue, Dec 28th, 2021

जबलपुर. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगडऩे लगा है. मंगलवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में सुबह से मौसम बदल गया. जबलपुर में सुबह 11 बजे से ही काले बादल छाने के कारण अंधेरा छा गया. सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को दिन में ही हेडलाइट जलाना पड़ी. दोपहर 11.30 बजे से अचानक बारिश होने लगी. इसके पूर्व आसमान में बादल मंडराने लगे थे. सुबह से सूरज के दर्शन नहीं हुए. उत्तरी पूर्वी हवाओं की जगह उत्तरी पश्चिमी हवाओं ने ले ली. बादलों के साये से रात में बर्फीली ठंडक का अहसास भी कम रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है. पूर्वोत्तर राजस्थान से लेकर पश्चिमी मध्यप्रदेश और विदर्भ तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसी तरह अन्य पश्चिमी विक्षोभ भी लगातार सक्रियता बढ़ा रहा है. जिसके असर से बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ जबलपुर सहित आस-पास के क्षेत्र में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है. यानी कड़ाके की ठंड झेल चुके लोगों को अब मावठे की ठंडक से भी दो-चार होना पड़ेगा. जबलपुर सहित महाकोशल और विंध्य के अनेक जिलों में बारिश हो रही है.

तापमान भी बढ़ा

 पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है. दिन का अधिकतम तापमान जहां 26.2 डिग्री पर अटक गया है वहीं रात का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री से बढ़कर 11.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान बढऩे की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में आशिंक बढ़ोत्तरी होगी जिससे सर्दी का अहसास कम होगा. उत्तरी, मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में तडि़त झंझावात, ओलावृष्टि की संभावनाएं बनी हुई हैं. बारिश के दौरान महाकोशल व विंध्य में अनेक स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई. जबलपुर, डिंडौरी, नरसिंहपुर में बेर के आकार के ओले गिरे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मनाली में हुई मौसम की पहली बर्फबारी, पारा शून्य से नीचे लुढ़का

शादी के मौसम में पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए खाएं ये 3 फूड्स

पश्चिम बंगाल में खराब होने वाला है मौसम का मिजाज़, बढ़ेगी वायु प्रदूषण की समस्‍या

एमपी के मौसम का बिगड़ा मिजाज, इन 9 जिलों में येलो अलर्ट, 17 जिलों में बारिश की संभावना

तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विज्ञानियों का अनुमान, इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Leave a Reply