भोपाल. मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घण्टे के दौरान भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के 9 जिलों में येलो अलर्ट यानी मौसम से संबंधित चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में ठंडी हवाएं सामान्य से ज्यादा तेज गति से चलेंगी और जनजीवन को प्रभावित कर सकती हैं. शेष 17 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के 26 जिलों में शीत लहर शुरू होने वाली है.
17 जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, भिंड, मुरैना और निवाड़ी जिलों में वर्षा अथवा गरज चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई गई है.
मध्य प्रदेश के 9 जिलों में येलो अलर्ट
भिंड, मुरैना, श्योपुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, शिवपुरी एवं दतिया जिला में वज्रपात और तेज गति से ठंडी हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पूरे इलाकों में नहीं होगा, लेकिन कहीं नहीं पर जनजीवन को प्रभावित कर सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु
मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
Leave a Reply