पलपल संवाददाता, उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित नागदा में आज उस वक्त तनाव का माहौल निर्मित हो गया, जब गीताश्री गार्डन महिदपुर रोड में अपने कार्यालय में बैठे बजरंग दल के नेता राकू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राकू चौधरी की हत्या की खबर शहर में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्र हो गए, जिन्होने विरोध स्वरुप नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, यहां तक कि कुछ स्थानों पर तोडफ़ोड़ भी कर दी. घटना को लेकर नागदा क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गया था.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग दल के वरिष्ठ नेता राकू चौधरी आज दोपहर के वक्त अपने गीताश्री गार्डन के सामने अपने आफिस में बैठे रहे, इस दौरान एक नाबालिग अंदर आया, राकू चौधरी कुछ समझ पाते इससे पहले नाबालिग ने रिवाल्वर निकालकर राकू चौधरी पर फायर कर दिया, गोली लगते ही राकू चौधरी कुर्सी पर ही गिर गए, वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आफिस पहुंचे, देखा तो राकू चौधरी खून से लथपथ हालत में पड़े है. यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते बजरंग दल के नेता से लेकर कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंच गए, वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने राकू चौधरी को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद राकू चौधरी को मृत घोषित कर दिया.
राकू चौधरी की मौत की खबर से कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए, जिन्होने शहर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया, प्रदर्शन के दौरान के शहर के कई हिस्सो में तोडफ़ोड़ कर दी, शहर में तनाव के हालात बन गए, जिसे देखते हुए शहर भर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं खबर है कि पुलिस ने बजरंग दल नेता की हत्या के मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिसकी उम्र 14 से 15 वर्ष के लगभग बताई जा रही है, जो राकू चौधरी के घर के आसपास ही रहता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भगवान कृष्ण का अपमान करने के आरोप में बजरंग दल ने जलाई कामसूत्र किताब
बजरंग दल का अहमदाबाद में प्रदर्शन, जलाई कामसूत्र की कॉपियां, इसलिए हैं गुस्सा
Leave a Reply