अगर आप भी इनमें से कोई हैं, जो कि नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि सैमसंग ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन पर भारी छूट का फायदा दे रही है. बात करें बेस्ट ऑफर की तो ग्राहक सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S21 5जी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
दरअसल सैमसंग फ्लैगशिप सीरीज़ S21 में तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra पेश किए गए हैं, और खास बात ये है कि इस सीरीज़ के गैलेक्सी S21 5G पर ऑफर दिया जा रहा है.
सैमसंग.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को 83,999 रुपये के बजाए 59,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा सैमसंग शॉप ऐप से खरीदने पर 2,000 रुपये की छूट भी मिलेगी. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस.
Galaxy S21 में 6.2 इंच का फुल-HD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल का है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है. इस फोन में सैमसंग ने ऑक्टा-कोर Exynos 2100 SoC प्रोसेसर दिया है. बता दें कि ये 8जीबी रैम + 128GB और 8जीबी रैम +256GB स्टोरेज के साथ आता है.
मिलेगा ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी S21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल सेंसर मिलता है. इस फोन में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. इस फोन में 8K वीडियो रेजोलूशन को भी सपोर्ट है. चार्जिंग की बात की जाए तो गैलेक्सी S21 में 4000mAh की बैटरी दी गई है. जो वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Honor का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Magic V जल्द होगा लॉन्च
वीवो ने अपने एक बजट स्मार्टफोन Vivo Y32 को किया लॉन्च
सस्ता मिल रहा है 2021 का सबसे सस्ता और हल्का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Moto Edge X30 लॉन्च: अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन
सस्ता मिल रहा है Mi का 108 मेगापिक्सल वाला प्रीमियम स्मार्टफोन
Leave a Reply