पंजाब के अबोहर में अंगीठी जला कर सोया था परिवार, 3 बच्चों की मौत, मां-बाप गंभीर

पंजाब के अबोहर में अंगीठी जला कर सोया था परिवार, 3 बच्चों की मौत, मां-बाप गंभीर

प्रेषित समय :17:47:15 PM / Wed, Dec 29th, 2021

अबोहर. पंजाब के अबोहर से बड़ी दर्दनाक खबर है. यहां अजीत नगर में ठंड की वजह से कमरे के अंदर जलाई गई कोयले की अंगीठी के जहरीले धुएं से दम घुटने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बच्चों के पिता कृष्ण और मां राधा की हालत गंभीर है और उनको फरीदकोट रेफर किया गया है. हादसे को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

बताया गया है कि कृष्ण कुमार अबोहर के नजदीकी गांव अजीत नगर स्थित सीड फार्म में काम करता है और पत्नी राधा और बच्चों के साथ वहीं रहता है. रात को वह पत्नी और बच्चों के साथ कमरे में सोया था. ठंड ज्यादा होने के कारण उन्होंने कमरे को गर्म करने के लिए कोयले की अंगीठी जलाई थी. कमरा बंद होने के कारण अंगीठी से उठने वाले धुआं बाहर नहीं जा सका. पूरा परिवार नींद में था और धीरे धीरे हवा जहरीली हो गई और पूरा परिवार बेसुध हो गया.

सुबह कृष्ण कुमार कमरे से बाहर नहीं आया तो आस पास रहने वालों ने उसकी सुध ली. पूरा परिवार बेसुध मिला. सूचना के बाद समाजसेवी संस्था नर सेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और सभी को नजदीकी अस्पताल में ले गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इनमें 2 साल की मासूम पूनम, 5 साल की दीपा और 7 साल की पूजा की मौत हुई है. कृष्ण कुमार और राधा की हालत चिंताजनक है और उनको फरीदकोट रेफर किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में खालिस्तान समर्थक सामग्री के साथ एक महिला समेत 3 गिरफ्तार

सुशांत सिन्हाः पंजाब चुनाव के नतीजे क्या रह सकते हैं? कांग्रेस को बहुमत!

पंजाब विस चुनाव: सिद्धू घोषित कर रहे उम्मीदवार, चन्नी को चहेतों की चिंता

अभिमनोजः पंजाब में बन रहा नया सियासी समीकरण! किसान आंदोलन का फायदा किसे होगा?

जबलपुर में कृषि मंत्री कमल पटैल ने किया पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन

Leave a Reply