प्रदीप द्विवेदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है, यही वजह है कि वे सबको मास्क पहनने का उपदेश देते हैं, लेकिन स्वयं अक्सर मास्क की ओर देखते तक नहीं हैं?
उनके इसी लापरवाही को लेकर पल-पल इंडिया ने सबसे पहले 16 फरवरी 2021 को लिखा था- न तो पीएम मोदी में इतनी नैतिकता है और न ही किसी अधिकारी में इतना साहस है कि....
देश में बगैर मास्क लोगों से अब तक बतौर जुर्माना, करोड़ो रूपया वसूला जा चुका है, लेकिन देश के ज्यादातर प्रमुख राजनेता इस वसूली अभियान से मुक्त ही रहे हैं!
खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार सार्वजनिक जगहों पर बगैर मास्क नजर आए है, लेकिन न तो पीएम मोदी में इतनी नैतिकता है और न ही किसी अधिकारी में इतना साहस है कि उनसे जुर्माना वसूल ले?
जबकि, कुछ समय पहले खबर थी कि उनके गृहराज्य गुजरात में ही गत वर्ष मास्क नहीं पहनने वालों से पांच महीनों में 75 करोड़ से ज्यादा वसूले गए, जो स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की सालभर की कमाई से ज्यादा की राशि बताई जा रही है!
खबरों पर भरोसा करें, तो गुजरात में 15 जून 2020 से मास्क लगाए बगैर घूमने वाले लोगों का चालान किया जा रहा था, जिसके नतीजे में करीब पांच माह में 25 लाख से ज्यादा लोगों का चालान काटा गया और 75 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया.
पीएम मोदी अपनी कच्छ यात्रा के दौरान बगैर मास्क के किसानों के साथ चर्चा करते नजर आए थे, तो विभिन्न चुनावों के अवसर पर, शपथ ग्रहण समारोह आदि के मौकों पर अधिकतर नेता- दो गज दूरी, मास्क है जरूरी जैसे कानून-कायदों से बेखौफ और बेखबर नजर आते रहे हैं.
शायद, तुलसीदास सही लिख गए हैं- समरथ को नहिं दोष गुर्साईं!
अभी ट्विटर पर पीएम मोदी के ऐसे ही फोटो शेयर किए जा रहे हैं और सवाल पूछा जा रहा है कि मास्क कहां है?
Radhika Khera @Radhika_Khera
MSP की क़ानूनी गैरंटी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी, मुख्यमंत्री मोदी जी की बात नहीं मानते?
अब, मास्क को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी खुद अपनी ही 3 दिन पुरानी कही बात नहीं मान रहे!
Pradeep ShreeTheWay @Pradeep80032145
अरे! तो मोदीजी को थोड़ी लगाना है मास्क? दूसरों को लगाना है, ताकि फोटो में केवल मोदीजी ही दिखाई दें!
Gurpreet Garry Walia @_garrywalia
मास्क लगाकर रखें , हाथ धोते रहे ..याद है हमें!
T S Singhdeo @TS_SinghDeo
"मास्क का भरपूर उपयोग करें", जैसे आजू-बाजू और पीछे खड़े सभी व्यक्तियों ने किया है?
Surya Pratap Singh IAS Rtd. @suryapsingh_IAS
"मास्क का भरपूर प्रयोग करें"-PM मोदी!
हाथ में लटका तो है, बे?
भीड़ में कोरोना वैसे भी कहां आता?
https://twitter.com/i/status/1475836265123631108
Vinod Kapri @vinodkapri
इस चुनावी रैली से पहले प्रधानमंत्री ने #Covid पर बड़ी गंभीर बैठक की थी और अब ज़रा इस रैली में मास्क गिन कर बताइए?
ये हाल है देश के प्रधानमंत्री की लापरवाही का!
https://twitter.com/i/status/1475898085943300096
पीएम मोदी की कानपुर रैली में साजिश का बड़ा खुलासा: हिंसा के लिए आगजनी और तोड़फोड़
पीएम मोदी के गलत फैसलों के आगे झुकते हैं हिंदुत्व को मानने वाले लोग: राहुल गांधी
रोबोट वर्जन ना बनें, मानवीय संवेदनाओं को रखें जिंदा, IIT कानपुर में छात्रों से बोले पीएम मोदी
Leave a Reply