नई दिल्ली. भारत में बुधवार को कोविड -19 के 13,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन यानी मंगलवार की तुलना में 44% की ज्यादा है. देश में महामारी के दौरान पहले से कहीं अधिक तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं. सिर्फ दो दिन में ही मामले दोगुने हो गए. ऐसे में जानकार तीसरी लहर की आहट की आशंका जता रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बुधवार देर रात तक भारत में 13,155 नए मामले दर्ज किए गए जिसमें दो राज्यों के आंकड़े अभी आने बाकी थे. मंगलवार को नए मामलों की संख्या 9,155 थी, जो सोमवार को पाए गए 6,242 मामलों की तुलना में लगभग 47% ज्यादा था.
पिछले दो दिनों में कोविड के मामलों में 40% से अधिक की वृद्धि हुई लगातार दो दिनों में वृद्धि की इतनी उच्च दर चौंकाने वाली है. हालांकि पिछले हफ्ते वीकेंड में कम जांच के कारण सोमवार को जांच में गिरावट के बाद मंगलवार को मामलों में तेजी से वृद्धि हुई. दूसरी लहर के दौरान 31 मार्च और 1 अप्रैल को नए मामलों में क्रमशः 35% और 13.5% की वृद्धि हुई थी. रोजाना कोविड मामलों में आ रही कमी के बीच तेजी से बढ़ रही संख्या चिंताजनक है. पूर्वोत्तर को छोड़कर देश भर में कम से कम 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पिछले सप्ताह के इसी दिनों की तुलना में इस सप्ताह मामलों में वृद्धि दर्ज की है. वहीं केरल में पिछले सप्ताह के पहले तीन दिनों में ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे.
क्या है राज्यों के हाल?
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,900 नए मामले सामने आए जबकि 20 और रोगियों की मौत हो गई. संक्रमण के नये मामलों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के 85 मामले भी शामिल हैं. अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली में 923 , बंगाल में1,089, कर्नाटक में 566, गुजरात में 548, झारखंड में 344, हरियाणा में 217 मामले पाए गए. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, बिहार, पंजाब और गोवा में भी मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच बुधवार को 68 लोगों की मौत के साथ, मौतें लगातार छठे दिन 100 से नीचे रहीं.
ओमिक्रॉन के 900 मामले
उधर ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें तो मुंबई, दिल्ली और गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी जबकि पंजाब में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया वहीं देश भर में वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 900 से ज्यादा हो गई है.
पंजाब में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. इस महीने 36 वर्षीय एक व्यक्ति स्पेन से राज्य में आया था जिसके नमूने की जांच में वायरस के इस स्वरूप की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही वायरस के इस नए स्वरूप से प्रभावित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 22 हो गई है. रात में उपलब्ध अपडेटेड सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 950 के करीब पहुंच गई है और महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना में इस स्वरूप के अधिकांश नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 85 और मरीजों के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में इस स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र में 13 गुना अधिक तेजी से बढ़े कोरोना केस, राज्य सरकार बोली- डरावनी स्थिति
सीएम नीतीश ने कहा बिहार में कोरोना की तीसरी लहर शुरू, सरकार बचाव के लिए कर रही है सभी आवश्यक प्रंबंध
यूपी में भी जारी हुई कोरोना की नई गाइडलाइन, शादी से लेकर मॉल में एंट्री के लिए ये होगी शर्त
क्रिकेट टीम में कोरोना की सेंध मारी, सहयोगी स्टाफ संक्रमित, रद्द हुई इन दो देशों की सीरीज
गलती से सामने आ गई चीन की भयानक तस्वीर. एक बार फिर Out Of Control हुआ कोरोना
Leave a Reply