जबलपुर में क्राइस्ट चर्च स्कूल के सामने डम्पर के कुचलने से युवक की मौत..!

जबलपुर में क्राइस्ट चर्च स्कूल के सामने डम्पर के कुचलने से युवक की मौत..!

प्रेषित समय :15:39:59 PM / Thu, Dec 30th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों तक भारी वाहनों द्वारा मौत का तांडव मचाया जा रहा है, बीती देर रात क्राइस्ट चर्च स्कूल के सामने तेज गति से आए डम्पर ने दो पहिया सवार युवक को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार आमनपुर मदनमहल निवासी अशोकसिंह राजपूत रात 12.30 बजे के लगभग दो पहिया वाहन से हाईकोर्ट की ओर से अपने घर की ओर जा रहे थे, जब वे क्राइस्ट चर्च स्कूल के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान सामने से आए डम्पर के चालक ने टक्कर मार दी, डम्पर की टक्कर लगते ही अशोकसिंह सामने की ओर गिरे, जिन्हे डम्पर चालक कुचलता हुआ निकल गया, हादसे में अशोकसिंह के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाते हुए परिजनों को सूचना दी, घटना के बाद इस रोड पर भीड़ के कारण जाम के हालात निर्मित हो गए थे. लोगों का कहना था कि रात के वक्त क्राइस्ट चर्च रोड सूनी होने के कारण भारी वाहनों की धमाचौकड़ी तेज हो जाती है, वाहन तेज गति से आते जाते दिखाई देते है, पिछले दिनों में मोटर साइकल सवार युवक व युवती भारी वाहन से बचने के चक्क र में अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर टकरा गए थे, हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस से मामले में डम्पर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है, आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में हाईवा के कुचलने से मोटर साइकल सवार युवकों की मौत..!

जबलपुर में आयोजित संघ के स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत

इंदौर से जबलपुर आए अभाविप कार्यकर्ता के साथ लूट..!

एमपी के जबलपुर में शर्मसार करने वाली घटना: मासूम बच्ची के साथ इंजीनियरिंग छात्र ने की ज्यादती

जबलपुर में स्कूटी सवार दम्पत्ति को डम्पर ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत, पति गंभीर

Leave a Reply