पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर से जबलपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में शामिल होने आए कार्यकर्ता राहुल चौबे के साथ लूट की वारदात हो गई. स्कूटी सवार बदमाशों ने राहुल का मोबाइल फोन नौदराब्रिज से रसल चौक के बीच लूट लिया. पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमला नेहरु नगर इंदौर निवासी राहुल चौबे उम्र 27 वर्ष जबलपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने के आए थे, जो रसल चौक स्थित होटल में रुके रहे, 28 दिसम्बर को रांझी में अपनी बहन से मिलकर रात 8 बजे के लगभग रसल चौक स्थित होटल जाने के लिए रिक्शा से निकला, रात 9.30 बजे के लगभग राहुल नौदराब्रिज से समदडिय़ा होटल की ओर बढ़ रहा था, इस दौरान मोबाइल निकालकर मैसेज करने लगा, तभी नीली स्कूटी से आए दो बदमाशों ने राहुल के हाथ से मोबाइल फोन छीना और भाग निकले. राहुल ने शोर मचाते हुए लुटेरों का पीछा किया लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे. राहुल ने अपने साथियों को बुलाया और थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान की जा रही है. इसी तरह गैरीसन ग्राउंड सदर रोड पर भी एक व्यक्ति का स्कूटी सवार लुटेरे, मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले, इस मामले में भी पुलिस ने लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में भी ओमीक्रोन की दस्तक, इंदौर में भी आठ मरीजों में पुष्टि, दो भर्ती, छह डिस्चार्ज
कचरा शुल्क वसूलने के लिए इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने लड़की को दुकान में कर दिया सील
मुम्बई से डाइपर में एमडी ड्रग्स छिपाकर इंदौर पहुंची एयर होस्टेस गिरफ्तार
एमपी के इंदौर में हरिनारायणचारी मिश्र, भोपाल में मकरंद देऊस्कर ने सम्हाला कमिश्नर का पद..!
Leave a Reply