दुबई. भारतीय अंडर-19 टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 103 रन के बड़े अंतर से हराया. भारत ने पहले खेलते हुए 243 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 140 रन ही बना सकी. हालांकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम अंतिम-4 का मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 22 रन से हराया. फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को खेला जाना है. इससे पहले लीग मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर अपनी दावेदारी पेश की थी. यह टूर्नामेंट का 9वां सीजन है. भारतीय टीम 8वीं बार फाइनल में पहुंची है. टीम ने सबसे अधिक 7 बार टूर्नामेंट का खिताब भी जीता है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. टीम ने 59 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. अरिफुल इस्लाम ने 42 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन पूरी टीम 38.2 ओवर में 140 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से विकी ओस्तवाल सबसे शानदार गेंदबाज बने. उन्होंने 10 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके. राजवर्धन, रवि कुमार और राज बावा ने भी 2-2 विकेट झटके. बांग्लादेश की टीम ग्रुप राउंड के बाद अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ा गई थी. टीम ने 62 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान यश ढुल ने 26 रन बनाकर टीम को संभाला. लेकिन टीम का स्कोर एक बीच 7 विकेट पर 176 रन हो गया. इस बीच नंबर-3 पर उतरे शेख रशीद ने एक छोर संभाले रखा. उन्हाेंने नाबाद 90 रन की पारी खेलकर स्काेर 240 रन के पार पहुंचाया. उन्हाेंने 108 गेंद का सामना किया. 3 चौके और एक छक्का लगाया. विकी ओस्तवाल ने 18 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके जड़े. उन्होंने 9वें विकेट के लिए रशीद के साथ नाबाद 50 रन जोड़े. टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 243 रन बनाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 2 विकेट से हराया, अहमद खान ने खेली आतिशी पारी
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दिया 238 रन का लक्ष्य
एशिया कप-2021 स्थगित, कोविड-19 के चलते क्रिकेट कैलेंडर में बार-बार बदलाव बना कारण
दो साल तक टला एशिया कप का आयोजन, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने किया ऐलान
एशिया कप 2021 के लिए बनेगी बी टीम, राहुल को मिल सकती है टीम की कमान, मेन खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल
Leave a Reply