सोने के भाव में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

सोने के भाव में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

प्रेषित समय :17:20:38 PM / Thu, Dec 30th, 2021

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 30 दिसंबर 2021 को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली. वहीं, चांदी की कीमतों में भी आज कमी दर्ज की गई. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम में महज 98 रुपये की कमी दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 699 रुपये की गिरावट दर्ज हुई.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम 98 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट के साथ 46,688 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,786 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से 9512 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था. उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक चला गया था.

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी के दाम 699 रुपये की गिरावट के बाद 60,024 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 60,723 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने का लालच पड़ा भारी, खुदाई के दौरान धंसी खदान, 38 लोगों की दबकर मौत

सोने के भाव में आया उछाल, चांदी भी चमकी

गजब हो गया: गाय ने निगली सोने की चेन, 35 दिन रखी गोबर पर नजर, नहीं मिली तो किया ये काम

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट दर्ज, सोने का भंडार बढ़ा

वाणिज्य मंत्रालय ने की सिफारिश, सोने पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर की जाए 4 फीसदी

जबलपुर में किराएदार महिला ने चोरी किए थे डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने के जेवर

Leave a Reply