नई दिल्ली. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. भंडार मे गिरावट फॉरेन करंसी एसेट्स में आई कमी की वजह से दर्ज हुई, हालांकि पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद इस हफ्ते सोने के भंडार में बढ़त देखने को मिली है. रिजर्व बैंक के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 10 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 635.828 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है.
इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.783 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 635.905 अरब डॉलर के स्तर पर था. हफ्ते के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट फॉरेन करंसी एसेट में दर्ज हुई. हफ्ते के दौरान एसेट 32.1 करोड़ डॉलर घट गये. हालांकि इस दौरान सोने के भंडार का मूल्य 29.1 करोड़ डॉलर बढ़ गया. एसडीआर में इस दौरान 3.7 करोड़ डॉलर और आईएमएफ में रिजर्व पोजीशन 1 करोड़ डॉलर घट गयी है.
बीते एक साल में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 57 अरब डॉलर बढ़ गया है वहीं एफसीए 36 अरब डॉलर और सोने के भंडार 2.69 अरब डॉलर बढ़ गये हैं. इसके साथ ही एसडीआर और आईएमएफ के पास रखे रिजर्व में भी तेज बढ़त रही है. भारतीय मुद्रा में फिलहाल कुल रिजर्व की कीमत 48 लाख करोड़ रुपये है. जिसमें से एफसीए का हिस्सा 43 लाख करोड़ रुपये और गोल्ड रिजर्व की कीमत 2.93 लाख करोड़ रुपये के बराबर है.
भले ही देश के विदेशी भंडार के ताजा आंकड़ों में गिरावट रही हो हालांकि रिजर्व अभी भी अपने ऊंचे स्तरों पर ही हैं. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कोविड के दौरान से ही तेज बढ़त देखने को मिली . 3 सितंबर 2021 को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा था. फिलहाल भंडार इसी स्तरों के करीब बना हुआ है. देश का मौजूदा भंडार डेढ़ साल से ज्यादा वक्त के आयात जरूरतों के लिए पर्याप्त है. दुनिया भर की कई बड़ी ब्रोकिंग एजेंसियों ने कोविड के दबाव के बीच भारत के ऊंचे मुद्रा भंडार को एक बड़ी सुरक्षा बताया है. अर्थव्यवस्थाओं में दबाव के बीच भारत की रेटिंग में असर न पड़ने की अहम वजह फॉरेक्स रिजर्व भी थे. साल 2004 में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने पहली बार 100 अरब डॉलर की सीमा पार की थी, वहीं जून 2020 के पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गया. जून के बाद से विदेशी मुद्रा भंडार लगातार 500 अरब डॉलर के स्तर से ऊपर ही बना हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 अंक से ज्यादा टूटा
बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार: सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी भी आया नीचे
बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 329 अंकों की गिरावट
शेयर मार्केट: 166 पॉइंट्स की गिरावट के साथ सेंसेक्स 58117 पर बंद, आईटीसी और बजाज फाइनेंस 2-2% टूटे
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 425 अंक टूटा, Nifty 114 पॉइंट फिसलकर 17250 के नीचे
Leave a Reply