नए साल की शुरुआत से पहले गूगल ने शानदार डूडल बनाकर दिया ये मैसेज

नए साल की शुरुआत से पहले गूगल ने शानदार डूडल बनाकर दिया ये मैसेज

प्रेषित समय :10:40:50 AM / Fri, Dec 31st, 2021

नए साल की पूर्व संध्या 2021 पर, Google ने अगले वर्ष 2022 की तैयारी के लिए एक फेस्टिव डूडल का बनाया है, जिसमें ढेर सारी कैंडी, कंफ़ेद्दी और जैकलाइट हैं. गुरुवार को 12 बजते ही कई क्षेत्रों में Google का होमपेज पर लाइव हो गया, जिसमें साल का आखिरी दिन 31 दिसंबर का डूडल दिखाई दे रहा है. Google हॉलिडे डूडल में एक विशाल कैंडी लगी है, जिसके टाइटल में लिखा "2021" है, जो नए साल 2022 में स्वागत के लिए 31 दिसंबर की आधी रात को घड़ी के बजते ही पॉप होने के लिए तैयार दिखती है.

'Google' शब्द के अन्य अक्षर भी दिखाई दे रहे हैं. डूडल को जैकलाइट्स के साथ रंगीन ढंग से सजया गया है. इसके अलावा, डूडल के जश्न के मूड में जोड़ने के लिए कुछ अतिरिक्त नए साल की कंफ़ेद्दी भी है.

हालांकि, इस बार गूगल डूडल ज्यादा डिस्क्रिप्शन के साथ नहीं आया. इसके बजाय, सर्च इंजन नए साल की शुरुआत करने के लिए डूडल ने सीधा और सिंपल डिजाइन चुना. "गूगल ने अपने डूडल के साथ लिखा है "That's a wrap for 2021 – Happy New Year's Eve!"

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गूगल ने जापान के फादर ऑफ जूडो को समर्पित किया ये खास डूडल

ओटो विख्तर्ले की 108वीं जयंती पर गूगल ने बनाया ख़ास डूडल

वैक्सीन लगवाएं, मास्क पहनें, गूगल ने डूडल के जरिए दिया ये खास संदेश

अभिनेता शिवाजी गणेशन के 93वें जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल

जापानी साइंटिस्ट मिशियो सुजिमुरा का जन्मदिन, गूगल ने डूडल बनाकर किया समर्पित

Leave a Reply