नई दिल्ली. एशियाई बाजारों में तेजी के रुझानों के बीच इस साल के आखिरी कारोबारी दिन आज (31 दिसंबर) घरेलू मार्केट में कारोबार की बेहतरीन शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 58100 और निफ्टी 17300 के पार पहुंच गया है. मार्केट को आज रियल्टी व मेटल शेयरों में खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है.
शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी 333.36 अंक यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 58,127.68 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में 104.05 अंक यानी 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 17,308.00 के ऊपर कारोबार देखा जा रहा है.
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स की चाल हल्की थी और 55.44 अंक यानी 0.10 फीसदी की उछाल के साथ 57,849.76 पर कारोबार देखा गया. वहीं एनएसई का निफ्टी 40.50 अंकों की बढ़त के साथ 17244.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
गुरुवार 30 दिसंबर को कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 12 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 57,794 और निफ्टी केवल 10 अंकों की गिरावट के साथ 17,203 पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव
शेयर मार्केट: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में रही 477 अंकों की तेजी
शेयर मार्केट: खराब शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 200 अंक से अधिक उछला सेंसेक्स
शेयर मार्केट: शुरुआती तेजी से फिसला बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के स्तर पर आया
शेयर बाजार की तेजी पर शुरुआत, सेंसेक्स 57,350 के पार खुला, निफ्टी 17150 के ऊपर पहुंचा
Leave a Reply