नई दिल्ली. पूर्वोत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर डीके त्रिपाठी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन/सीईओ बनाया गया है. 1 जनवरी 2022 से वह नए पद पर काम शुरू करेंगे. हालांकि, पदभार उन्होंने संभाल लिया है. उधर, चर्चा है कि 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए रेलवे बोर्ड चेयरमैन सुनीत शर्मा के खिलाफ सरकार जांच करा सकती है. पिछले दिनों सुनीत शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह सीबीआई जांच में फंसे एक कारोबारी के साथ शराब पीते हुए दिखे थे.
गौरतलब है कि वीके त्रिपाठी उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार भी देख चुके हैं. इसके पहले वह इलाहाबाद मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उनके कार्यकाल को प्रयागराज (इलाहाबाद) मंडल में अच्छे कार्य प्रणाली के रूप में जाना जाता है.
उधर, सुनीत शर्मा के मामलों की रेल मंत्रालय जांच कराएगा या नहीं, अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उनके कार्यकाल को रेलवे बोर्ड में एक ढीले-ढाले समय के रूप में याद किया जाता है. उनकी लेटलतीफी के कारण महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक की समय पर नियुक्ति नहीं हो पाई. इसके कारण तमाम अफसर महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक बनने की दौड़ से बाहर हो गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे में निकली हैं नौकरियां, 10वीं,12वीं और ग्रेजुएशन पास करें आवेदन
रेलवे ने निकाली स्पोर्ट्स पर्सन की नौकरियां
रेलवे की बड़ी घोषणा: कोहरे के चलते फरवरी तक रहेंगी कैंसिल 62 ट्रेनें
Leave a Reply