नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए हर अमावस्या को यह अवश्य करें !

नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए हर अमावस्या को यह अवश्य करें !

प्रेषित समय :20:42:39 PM / Sat, Jan 1st, 2022

* 02 जनवरी 2022 रविवार को अमावस्या है .
*घर में हर अमावस अथवा हर 15 दिन में पानी में खड़ा नमक (1 लीटर पानी में 50 ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें . इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी . अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं .*

 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है  (विष्णु पुराण)*
 धन-धान्य व सुख-संपदा के लिए
 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें.*
 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा.*
 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें.*
आहुति मंत्र
 *1 . ॐ कुल देवताभ्यो नमः*
 *2 . ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*
 *3 . ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*
 *4 . ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*
 *5 . ॐ विघ्न विनाशक देवताभ्यो नमः*
Astro nirmal
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए अमावस्या को आहुति प्रयोग करें

सर्व पितृ दोष, काल सर्प दोष और संकटो को दूर करने के लिये अति उत्तम, जानें अमावस्या श्राद्ध का मुहूर्त

पूर्णिमा से अमावस्या तक शाम को घी का दीपक दक्षिण मुखी लौ करके जलाये

हरियाली अमावस्या के दिन अपनी राशि के अनुसार पौधे लगाएं

पिठौरी अमावस्या के दिन भगवान शिव जी की आराधना से भी अन्यान्य पुण्य प्राप्त होता

Leave a Reply