भोपाल. मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बाद एक बार फिर मौसम बदलने लगा है. रात को तेजी से गिरते तापमान पर ब्रेक लगा है. यह कहीं-कहीं 10 डिग्री के ऊपर चला गया है. अगले दो दिन इसी तरह तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. यह दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. कोहरा और सर्द हवाओं के कारण सर्दी रहेगी. यह पश्चिमी विक्षोभ यानी पाकिस्तान से आने वाली नमी भरी हवाओं के कारण हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि 5 जनवरी के बाद एक फिर बारिश के आसार बन रहे हैं. पानी गिरने से मौसम में फिर ठंडक बढ़ जाएगी.
अब तक प्रदेश के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में हल्का कोहरा देखा गया. यह उत्तर पश्चिम एमपी में कई जगहों पर घना कोहरा रहा. लगभग प्रदेश भर में यही स्थिति है. भोपाल समेत कुछ इलाकों में दिन में भी हल्का कोहरा है. अगले दो दिन तक ग्वालियर और चंबल संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा रहेगा. शहडोल, सतना, कटनी, दतिया, ग्वालियर और शिवपुरी में कहीं-कहीं हल्के से घना कोहरा रहेगा.
दिन में पारा 24 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा
प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. बीते चौबीस घंटों के दौरान पारा 24 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. इंदौर, खंडवा और खरगोन में तो अधिकतम तापमान 25 से ज्यादा हो गया. शेष मध्यप्रदेश में यह 24 या इससे कम है. रात के तापमान सामान्य से ज्यादा हो गया. यह 10 डिग्री से ज्यादा पर है.
यह इलाके ठंडे
बुंदेलखड़, बघेलखंड और महाकौशल के इलाकों में ठंड का ज्यादा जोर है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभागों में अपेक्षाकृत ठंड का कम जोर है. यहां पर दिन के तापमान 25 डिग्री और रात का पारा 10 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है. यह स्थिति 3 और 4 जनवरी तक इसी तरह रहेगी. मध्य प्रदेश में शनिवार को सबसे कम अधिकतम तापमान (सबसे ठंडा दिन ) सतना, दमोह, सीधी, भिंड, सागर और शहडोल में रहा.
यहां दिन ठंड रहेंगे
तीन और चार जनवरी को प्रदेश में कई इलाकों में दिन में ठंड रहेगी. चंबल के संभागों के दतिया, अशोक नगर, शिवपुरी, रायसेन, विदिशा, निवाड़ी, मंदसौर, रतलाम, सागर, छतरपुर, शहडोल, दमोह, पन्ना और कटनी में दिन में भी ज्यादा ठंड रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड
मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु
मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
Leave a Reply