श्रीनगर. भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के अरनिया सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने घुसपैठ की कोशिश को फिर से नाकाम किया है. जवानों ने इस दौरान एक घुसपैठिए को मौत के घाट उतारे में सफलता पाई है. घुसपैठिए को मार गिराने से पहले जवानों ने उसे कई बार चेतावनी भी दी, लेकिन जब वह पीछे नहीं हटा तो जवानों ने गोली चलाकर उसे वहीं ढेर कर दिया. इससे पहले कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में LOC पार करके भारत में घुसने की कोशिश करने वाले पाकिस्तानी सैनिक को भारतीय जवानों ने गोलियों से भून दिया था.
तब सेना ने पाकिस्तानी थल सेना से हॉटलाइन पर संपर्क कर मारे गए आतंकी का शव वापस ले जाने को कहा था. उसके पास से एक एके 47 राइफल, सात ग्रेनेड व अन्य हथियार बरामद किए गए थे. इस पर सूचना देते हुए सेना के एक सीनियर अफसर ने कहा, घुसपैठिए की पहचान मोहम्मद शब्बीर मलिक के तौर पर हुई है. वह पाकिस्तानी सैनिक है. इस बात की भी आशंका जताई गई थी कि मरने वाला पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम का मेंबर हो सकता है.
अधिकारियों के अनुसार, बैट को नियमित पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों का मिश्रण कहा जाता है, जो सीमा पर भारतीय सेना पर हमलों के लिए जाने जाते हैं. पाकिस्तान ने हमेशा इन आरोपों का खंडन किया है. सामान की तलाशी में पाकिस्तानी राष्ट्रीय पहचान पत्र और टीकाकरण प्रमाण पत्र (पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा विनियमन और समन्वय सरकार मंत्रालय द्वारा जारी) का पता चला. सामान में शब्बीर के नाम का टैब पहने सेना की वर्दी में घुसपैठिए की तस्वीर भी शामिल है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में जिम के अंदर महिला के साथ गैंगरेप, फैक्ट्री मालिक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में अब रात 8 बजे तक ही मिलेगी शराब, दुकानों पर उमड़ पड़ी शौकीनों की भीड़
दिल्ली में ओमिक्रॉन का खतरा! अब घर पर होगी शराब की डिलीवरी
येलो एलर्ट: दिल्ली में सिनेमा हॉल, स्पा, जिम सब बंद, मेट्रो-बस के भी नए नियम जारी
येलो एलर्ट: दिल्ली में सिनेमा हॉल, स्पा, जिम सब बंद, मेट्रो-बस के भी नए नियम जारी
Leave a Reply