कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ द्वारा सभी जिलों में व्याप्त आंगनबाड़ी कर्मचारियों की समस्याओं का ज्ञापन माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश को जयपुर में ज्ञापन सौंपा.
यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व में कई बार सरकार को आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराते आ रहे है परन्तु सरकार समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है. मजबूरन यूनियन को आन्दोलन का राह अपनानी पड़ रही है. शाहिदा खान ने बताया कि आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियेां की समस्याओं पर शीघ्र ही सरकार निराकरण नहीं करती है तो दिनांक 17.01.2022 से अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार की होगी. समस्याओं में आंगनबाड़ी कर्मचारियेां को नियमित किया जावे, आंगनबाड़ी कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार न्यूनतम मजदूरी दी जाये, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एनटीटी एवं सुपरवाईजर की भर्ती में पदोन्नति से लिया जाये, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कर्मियों को योग्यता व अनुभव के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रशिक्षण मिलाकर पूर्व प्राथमिक शिक्षक बनाया जाये, आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवानिवृति की आयु सक्षम होने तक रखी जावे एवं आंगनबाड़ी कर्मी की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों को नौकरी दी जाये, मिनी केन्द्रों को बड़े केन्द्रों में परिवर्तित किया जाये, आशा सहयोगिनी को आशा सुपरवाईजर ग्राम साथिन को प्रचेता पर पदोन्नति की जाये, पोषण ट्रेकर एवं ओटीटी के कारण होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाये, आंगनबाड़ी कर्मियों को सेवानिवृति के बाद पेंशन देने के लिये पीएफ कटौति की जाये साथही जब तक आंगनबाड़ी कर्मियों को नियमित नहीं किया जावे तब तक अन्य राज्यों की तर्जपर आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवा को ध्यान में रखते हुये सेवानिवृति पर एक मुश्त राशि 300000 रुपए दिया जाये. ज्ञापन देने गये गये प्रतिनिधि मंडल में शाहिदा खान, मधुबाला शर्मा, रचना वैष्णव, सुमन जैन, सीमा तिवारी, संतोष मुख्य रूप से उपस्थित रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-HMS से संबद्ध राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन, की यह मांग
राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने कोटा कलेक्टर को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
Leave a Reply