कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संध द्वारा निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर, राजस्थान को शनिवार 11 दिसम्बर को कोटा आगमन पर आंगनबाड़ी कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा.
यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि निदेशक महोदया महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर, राजस्थान के कोटा आगमन पर यूनियन द्वारा आंगनबाड़ी कर्मचारियों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा जिसमें स्वयं सहायता समूह के पोषाहार का पेमेन्ट अक्टूबर स् 2019-20 जनवरी-फरवरी तक का गरम खाना, पंजीरी का बकाया पेमेन्ट, पोषण ट्रेकर एप केन्द्र सरकार द्वारा लागू किया गया है पर कार्यकर्तायेंइ स कार्य को करने में सक्षम नहीं है एवं इसमें मोबाईल एवं उसका रिजार्च विभाग द्वारा नहीं किया जाता है, सभी आंगनबाड़ी कर्मचारियों को ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन अवकाश नहीं मिल रहे है, भवन किराया का भुगतान वर्ष 2019-20 से बकाया चल रहा है, जिसका भुगतान आज तक नहीं किया गया है, कोविड-19 के दौरान राजस्थान सरकार ने खाद्य सामग्री आंगनबाड़ी केन्द्र पर चालू की थी उसे या तो बन्द की जाये या हर महीने खाद्य सामग्री केन्द्रों पर सप्लाई की जाये. अत:गाईड लाईन भी दी जाये कि किन्हें पोषाहार देना है, पूर्व में फिलेक्सी फण्ड के बारे में कई बार अवगत करा चुके है, परन्तु 03 वर्ष से अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ है, केन्द्रों पर बिजली नल शौचालय की व्यवस्था विभागीय भवनों व सभी केन्द्रों पर की जाये, सभी परियोजना कार्यालयों में सीडीपीओ के पद कई जगह खाली चल रहे है. इसलिये कार्य विलम्ब होता है, एनटीटी भर्ती आंगनबाड़ी वर्करों में से ही कराई जाये एवं महिला पर्यवेक्षक के पद पर भर्ती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ही की जाये. ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान के साथ सुमन जैन, संतोष शर्मा, बबीता, सलतानी, अनिता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-समर्थ संत गुरूदेव श्री रामलालजी सियाग का अवतरण दिवस कोटा में धूमधाम से मनाया गया
कोटा मंडल से NWR स्थानांतरित हुए एएलपी का WCREU ने किया सम्मान
कोटा मंडल रेल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर भड़की डबलूसीआरईयू, किया जोरदार प्रदर्शन
Leave a Reply