एमपी में दो लाख टीनएजर को लगा राहत का टीका, इंदौर पिछड़ा, जबलपुर में 5 हजार से ज्यादा ने लगवाई वैक्सीन

एमपी में दो लाख टीनएजर को लगा राहत का टीका, इंदौर पिछड़ा, जबलपुर में 5 हजार से ज्यादा ने लगवाई वैक्सीन

प्रेषित समय :18:38:10 PM / Mon, Jan 3rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरो  को आज से वैक्सीन लगना शुरु हो गई, वैक्सीनेशन के मामले में हमेशा आगे रहने वाला इंदौर तो सागर, देवास व छतरपुर से भी पीछे रह गया, वहीं जबलपुर व ग्वालियर 5-5 हजार से ज्यादा बच्चों ने वैक्सीन लगवाई है. कुल मिलाकर आज एमपी में दो लाख से ज्यादा बच्चों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया है.

बताया जाता है कि प्रदेश के बड़े शहरों से ज्यादा छोटे शहरों में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में ज्यादा उत्साह देखा गया है, जबलपुर व ग्वालियर में 40 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य रहा लेकिन दोपहर तक 5-5 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई गई, वहीं छिंदवाड़ा, शिवपुरा व धार में 7-7 हजार से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है. गौरतलब है कि प्रदेश भर में पहले दिन करीब 7 हजार सेंटर में 12 लाख डोज लगाने का लक्ष्य था लेकिन अधिकतर जगह पर यह टारगेट से पीछे ही रहा. राज्य टीकाकरण अधिकारी के अनुसार वैक्सीन सेंटर स्कूलों में बनाए गए है, यहां पर 2007 से पहले जन्मे 15 से 18 वर्ष के बच्चे ऑन साइट रजिस्टे्रशन करा कर वैक्सीन लगवा सकते है, बच्चों को कोवैक्सीन लगेगी, दूसरा डोज 28 से 42 दिन के बीच लगाने पर वैक्सीन का प्रभाव ज्यादा रहेगा, यह भी कहा जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के लिए परिचय पत्र व मोबाइल नम्बर लेकर जाना होगा, साथ ही खाली पेट वैक्सीन न लगवाए, वैक्सीन लगवाने के करीब आधा घंटा तक सेंटर में ही रुकना होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

Leave a Reply