एमपी: नशे में धुत TI ने बीच सड़क किया हंगामा, लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

एमपी: नशे में धुत TI ने बीच सड़क किया हंगामा, लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

प्रेषित समय :10:33:46 AM / Mon, Jan 3rd, 2022

झाबुआ. झाबुआ जिले के रायपुरिया थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने नशे में चौराहे पर जमकर उत्पाद मचाया. उसने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और जिस पर नजर पड़ी उसकी पिटाई की. काफी देर तक लोग भी थानेदार की ये गुंडागर्दी देखते रहे. थोड़ी देर बाद जब सब्र टूटा तो लोगों ने भी अंधेरे का फायदा उठाकर उसे घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी. थानेदार की इस हरकत का लोगों ने वीडियो भी बना लिया. वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया. पुलिस के आला अधिकारियों ने थाना प्रभारी के साथ-साथ एक अन्य एएसआई को सस्पेंड कर दिया.

घटना रायपुरिया में शनिवार शाम 7 बजे हुई. थाना प्रभारी अनिल बामनिया नशे में धुत होकर एएसआई अजीत सिंह के साथ बाजार पहुंचा. वह पहले तो नशे में चहलकदमी करने लगा, लेकिन बाद में लोगों को गाली देने लगा. इसके बाद फिर उसने वहां से निकलने वालों की पिटाई शुरू कर दी. दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को पीटा. जो दिखा उसके पीछे पड़ गया. उसने बस स्टैंड और फुटपाथ लगी पर सब्जी की दुकानों का सामान बिखेर दिया और दुकानदारों को भी मारने लगा. लोग बड़ी देर तक थाना प्रभारी का तमाशा देखते रहे. लेकिन, उसने जब एक बाइक वाले को जोर-जोर से मारना शुरू किया तो लोगों का सब्र टूट गया. उन्होंने अनिल बामनिया को घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया.

लोगों ने उसे पर लात-घूसे बरसाना शुरू कर दिए. उसके साथ आए एएसआई को भी जनता ने पीट दिया. पुलिसवाले किसी तरह टीआई को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए. उसके पीछे नारे लगाते हुए लोगों का हुजूम भी पहुंच गया. लोगों ने टीआई पर नशे में धुत होकर मारपीट करने का आरोप लगाया. घटना के बाद रायपुरिया के लोगों ने थाने का घेराव किया. थाने के बाहर लोग SP को बुलाने की मांग पर अड़ गए.

इसके बाद एडिशनल एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. एएसपी आनंद सिंह वास्कले ने बताया कि घटना के सारे बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. मामले में टीआई अनिल बामनिया और एएसआई अजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में महिला को बंधक बनाकर किया बलात्कार..!

एमपी में भी हो जातिगत जनगणना, नहीं तो जदयू राज्य भर में करेगी जन आंदोलन पदयात्रा: सूरज जायसवाल

एमपी के मौसम का मिजाज फिर बदलेगा, सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ेगी, 5 जनवरी के बाद बारिश की संभावना

एमपी: आलीराजपुर के करीब नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 3 लोगों की मौत, 28 घायल

एमपी हाईकोर्ट ने कामकाज का समय बढ़ाया, यह हुआ समय, लंबित मुुकदमों के बोझ से मुक्ति मिलेगी

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक, उसके भाई और गुर्गो पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज, फर्जी दस्तावेज पर चला रहे थे स्कूल

Leave a Reply