पंजाब चुनाव के पहले अब कांग्रेस भी दे रही लॉलीपाप, सिद्धू की घोषणा- महिलाओं को हर महीने 2 हजार और साल में 8 मुफ्त सिलेंडर

पंजाब चुनाव के पहले अब कांग्रेस भी दे रही लॉलीपाप, सिद्धू की घोषणा- महिलाओं को हर महीने 2 हजार और साल में 8 मुफ्त सिलेंडर

प्रेषित समय :16:04:33 PM / Mon, Jan 3rd, 2022

चंडीगढ़. जिन घोषणाओं को पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू लॉलीपॉप बताते रहे, अब खुद भी वैसा ही करने लगे हैं. भदौड़ रैली में सिद्धू ने महिलाओं पर दांव खेला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हर गृहिणी को 2 हजार रुपए महीना मिलेंगे. इसके अलावा उन्हें साल में 8 गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे. हर सवा महीने बाद उन्हें मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा.

इसके अलावा महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पूरी तरह से मुफ्त होगी. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर हर महिला को एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा की थी. सिद्धू इसे लॉलीपॉप और भीख बताकर कहते रहे कि आप झूठ बोल रही है, लेकिन मैं इस वादे को जरूर पूरा करूंगा. सिद्धू ने कहा कि पंजाब में माफिया की जेब से निकालकर वह ये वादा पूरा करेंगे.

केजरीवाल को कहा था- महिलाओं को भिखारी न समझो

इससे पहले नवजोत सिद्धू ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कहा था कि पंजाब की महिलाओं को भिखारी न समझो. जो उन्हें एक-एक हजार रुपया दोगे. सिद्धू ने कहा था कि केजरीवाल यह पैसा कहां से लाएंगे. माफिया खत्म करने के बावजूद भी महिलाओं को देने के लिए करोड़ों रुपए नहीं मिलेंगे. हालांकि अब सिद्धू भी उसी लाइन पर आ गए हैं.

सिद्धू पूछते थे- बजट 72 हजार करोड़, 1.10 लाख करोड़ के ऐलान कैसे पूरे होंगे?

केजरीवाल की मुफ्त घोषणाओं पर सिद्धू केजरीवाल को घेरते हुए कहते थे कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 26 लाख नौकरी देंगे. इतनी नौकरियां देने के लिए 93 हजार करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी. अगर पंजाब की 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को एक-एक हजार रुपए देने हों तो 12 हजार करोड़ रुपए की जरूरत होगी. बिजली मुफ्त देने के लिए 3600 करोड़ रुपए चाहिए. यह सब मिलकर 1.10 लाख करोड़ रुपए हो गया जबकि पंजाब का बजट ही 72 हजार करोड़ रुपए हैं. इनमें से 70 हजार करोड़ रुपए कर्मचारियों के वेतन-पेंशन और कर्ज चुकाने में चले जाते हैं. फिर केजरीवाल अपनी इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए पैसा कहां से लाएगा. केजरीवाल हमेशा माफिया खत्म कर पैसे की बात कहते थे तो सिद्धू कहते थे कि उसमें से इतना पैसा नहीं आ सकता.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब के अबोहर में अंगीठी जला कर सोया था परिवार, 3 बच्चों की मौत, मां-बाप गंभीर

पंजाब में कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं तीन अकाली नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

पंजाब में खालिस्तान समर्थक सामग्री के साथ एक महिला समेत 3 गिरफ्तार

सुशांत सिन्हाः पंजाब चुनाव के नतीजे क्या रह सकते हैं? कांग्रेस को बहुमत!

पंजाब विस चुनाव: सिद्धू घोषित कर रहे उम्मीदवार, चन्नी को चहेतों की चिंता

Leave a Reply