हरिद्वार. ऑल इण्डिया ब्राह्मण फेडरेशन देश के विभिन्न राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में गठित एवं कार्यरत ब्राह्मण समाज संगठनों की संयुक्त पहल सर्वोच्च संस्था है. वर्ष 1984 में गठित फेडरेशन की पहुंच देशभर में है और संगठन प्रतिनिधि सर्वधर्म, सद्भाव, प्रगति, सौहार्द व समन्वय की भावना के साथ काम कर रहे हैं. फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी व निर्वाचन अधिकारी श्रीभगवान शर्मा के निर्देशन में हाल ही सम्पन्न निर्वाचन में अग्रणी समाजसेवी डॉ. प्रदीप ज्योति अध्यक्ष, पण्डित पदमप्रकाश शर्मा महामंत्री व एडवोकेट केशवराव कोन्डापल्ली कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए और निवर्तमान अध्यक्ष पण्डित भंवरलाल शर्मा संगठन के मुख्य सलाहकार मनोनित किए गए. फेडरेशन की 121 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों को प्रभावी प्रतिनिधित्व दिया गया है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व मुख्य सलाहकार के अलावा 7 सलाहकार, 5 वरिष्ठ उपाध्यक्ष व क्षेत्रवार प्रभारी, आन्तरिक अंकेक्षण प्रभारी, महिला व युवा प्रकोष्ठ प्रभारी, 18 राज्यवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 5 अन्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 11 महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 3 युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव प्रशासन, सचिव मीडिया प्रभारी, संगठन सचिव, आईटी सचिव, कानूनी प्रभार सचिव सहित 15 राज्यवार सचिव, 17 अन्य सचिव, 7 महिला सचिव, 8 युवा सचिव एवं 10 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया है. कार्यकारिणी में देश के 22 राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. कार्यकारिणी विस्तार में अन्य नियुक्तियां व मनोनयन भी होंगे.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी .......
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति एवं महामंत्री पदमप्रकाश शर्मा ने बताया कि नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर के अध्यक्ष व आरबीएम के चेरीटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव मोहनप्रकाश शर्मा को राष्ट्रीय महामंत्री, सलाहकार मण्डल में रमेशचन्द्र शर्मा पंजाब, देवेन्द्र शर्मा जम्मू कश्मीर, डॉ. के पी पुत्थेरैय्या कर्नाटका, डॉ. श्रीभगवान शर्मा उत्तरप्रदेश, एडवोकेट के सी दवे मध्यप्रदेश, चन्द्रशेखर शर्मा पंजाब एवं पी लक्ष्मीनारायण आन्ध्रप्रदेश को शामिल किया गया है.
फेडरेशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष व क्षेत्रवार प्रभारी एस डी शर्मा राजस्थान को पश्चिम भारत प्रभार, शेखर शुक्ला पंजाब को उत्तर भारत प्रभार, शिव भगवान पारीक को असम उत्तर पूर्वोत्तर भारत प्रभार, जयकृष्णदास शर्मा उडीसा को पूर्वोत्तर भारत प्रभार, एन मालिनी कर्नाटक को दक्षिण भारत प्रभार सौपा गया है. फेडरेशन के आन्तरिक अंकेक्षण का दायित्व वाय एन शर्मा को सौपा गया है तथा महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी अनिता शर्मा उत्तराखण्ड को व युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी शैलेश जोशी गुजरात को दी गई है.
फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्षों में वी जगनमोहन शर्मा तेलगांना, एन नारायणन तमिलनाडु, सुरेन्द्रकुमार वशिष्ठ पंजाब, सुरेश कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश, के रमण केरल, उदयकुमार चौधरी बिहार, पूनमचन्द्र पारीक सिक्कीम, रमाकांत मुले महाराष्ट्र, श्रद्धा सारगी उडीसा, प्रदीप मैनन पंजाब, ओ पी शुक्ला चण्डीगढ़, राजेन्द्र शर्मा उत्तरप्रदेश, मुकेश कोशिक उत्तराखण्ड, अश्विनी शर्मा हरियाणा, अशोक हरनाली कर्नाटका, रधुरम्मैय्या आन्ध्रप्रदेश, ह्दयनारायण दीक्षित महाराष्ट्र, वेदप्रकाश शर्मा जम्मू कश्मीर, मनमोहन कालीया पंजाब, एम बी सुब्रमन्यम शर्मा आन्ध्रप्रदेश, एडवोकेट बी दास सोचे महाराष्ट्र, सीवीएल सुब्रमन्यम आन्ध्रप्रदेश, सुब्रमन्यम मोसाद केरला, प्रमोद शर्मा नेपाल को शामिल किया गया है.
महिला उपाध्यक्ष में अरूणा गौड राजस्थान, के एम मंजु शुक्ला यूपी, रेखा चतुर्वेदी महाराष्ट्र, कविता मिश्रा राजस्थान, डी वाणी तेलगांना, ऐ जे सावित्री मौली तेलगांना, जे सूर्यकान्ता तेलगांना, डॉ. सुहासिनी आनन्द आन्ध्रप्रदेश, चन्द्रिका त्रिवेदी गुजरात, उमा जयराम तमिलनाडु, डॉ. संध्या शर्मा उत्तराखण्ड को शामिल किया गया हैं. युवा उपाध्यक्ष में एस कामेश आन्ध्रप्रदेश, द्वारकेश उपाध्याय गुजरात व सुनील शर्मा राजस्थान को लिया गया है.
फेडरेशन सचिव प्रशासन की जिम्मेदारी टी एस जयराम अय्यर केरल एवं सचिव मीडिया की जिम्मेदारी एन द्विवेदी राजस्थान को दी गई है. फेडरेशन के सचिव आईटी उत्तरप्रदेश के युधिष्ठिर को, संगठन सचिव मध्यप्रदेश के सुरेश द्विवेदी को, सचिव कानूनी मामले पंकज मिश्रा उत्तरप्रदेश को बनाया गया है. सचिव पंजाब जितेन्द्र भारद्वाज को, सचिव राजस्थान अश्विनी तिवारी, सचिव तमिलनाडु टीएनजी शंकरन, सचिव गुजरात फाल्गुन बी उपाध्याय, सचिव उडीसा प्रभातकुमार मिश्रा, सचिव बिहार कृष्णमोहन झा, सचिव राजस्थान रमेश ओझा, सचिव आन्ध्रप्रदेश एमएसएन शास्त्री, सचिव कर्नाटका पुष्पावल्ली भट्ट, सचिव तमिलनाडु आर नरसिम्हन, सचिव तेलगांना एन किरण कुमार, सचिव उत्तरप्रदेश उमाधर पाठक, सचिव दिल्ली परमेश्वर पारीक, सचिव उत्तरप्रदेश सुरेन्द्र शर्मा, सचिव जम्मू कश्मीर यशपाल सूदन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिया गया है.
फेडरेशन के सचिव पद पर बी एस विद्यासागर आन्ध्रप्रदेश, लोकेन्द्र शर्मा राजस्थान, राजन एन उन्नी केरल, वी के क्षोत्रीय उत्तरप्रदेश, सी सुरेन्द्र आर शर्मा आन्ध्रप्रदेश, नीलेश वशिष्ठ उत्तरप्रदेश, जयवन्त जी पण्डया गुजरात, गजाधर शर्मा राजस्थान, डॉ. नरेशमोहन शर्मा उत्तराखण्ड, टी ध्रुवनारायण शर्मा आन्ध्रप्रदेश, शशिकान्त शर्मा उत्तराखण्ड, अरविन्द शर्मा उत्तराखण्ड, ध्रुव शर्मा दिल्ली, मुकेश दीक्षित यूपी, अजयकान्त शर्मा उत्तराखण्ड, राजा मिश्रा उडीसा को नियुक्त किया गया है.
सचिव महिला के पद पर रिदम सनाढ्य, मुंबई महाराष्ट्र, कुसुम तिवारी राजस्थान, रागिनी रावल गुजरात, गायत्री कुलकर्णी तेलंगाना, एस सुचित्रा आन्ध्रप्रदेश, मंजु शर्मा यूपी, डॉ. अरूणा वशिष्ठ को नियुक्त किया गया है. सचिव युवा के रूप में संजीव शर्मा पंजाब, राहुल चतुर्वेदी यूपी, आमिया भूषण बिहार, एस उदयकुमार आन्ध्रप्रदेश, कुलदीप शर्मा राजस्थान, द्वारका शर्मा राजस्थान, राजीवलोचन सारंगी उडीसा, सी प्रसन्नकुमार तेलगांना को कार्यकारिणी में लिया गया है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों में उदय मेहता तमिलनाडु, टी एन शर्मा आन्ध्रप्रदेश, ललित मीठालाल त्रिवेदी गुजरात, डी सोमसुन्दर राय आन्ध्रप्रदेश, अभिमनोज मध्यप्रदेश, वी पाण्डुरंगा विठ्ठल आन्ध्रप्रदेश, वी प्रभाकर शर्मा तेलगांना, एच के राजशेखर राव आन्ध्रप्रदेश, टी वरदराजन तमिलनाडु एवं बी सुदर्शन शर्मा आन्ध्रप्रदेश शामिल हैं.
कार्यकारिणी में आवश्यकतानुसार विस्तार राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति द्वारा किया जायेगा. महामंत्री पण्डित पदमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कोरोना गाईडलाईन को ध्यान में रखकर फेडरेशन की बैठक शीध्र आयोजित की जायेगी जिसमें प्रस्तावित भावी कार्यक्रम व योजनाओं के बारे में विचार-विमर्श किया जायेगा.
हरिद्वार में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय महामंत्री पण्डित पदमप्रकाश शर्मा ने कार्यकारिणी सूची जारी की. इस मौके पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती अनिता शर्मा, भानुप्रताप कूर्न, रमेशचन्द्र शर्मा, पदमप्रसाद त्रिवेदी, पण्डित उज्जवल, अशोक मिश्रा, अक्षत वशिष्ठ, अशोक भूमिया आदि मौजूद रहें.
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1476733790613508096
Loading...Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
दिल्ली में जिम के अंदर महिला के साथ गैंगरेप, फैक्ट्री मालिक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में अब रात 8 बजे तक ही मिलेगी शराब, दुकानों पर उमड़ पड़ी शौकीनों की भीड़
दिल्ली में ओमिक्रॉन का खतरा! अब घर पर होगी शराब की डिलीवरी
येलो एलर्ट: दिल्ली में सिनेमा हॉल, स्पा, जिम सब बंद, मेट्रो-बस के भी नए नियम जारी
येलो एलर्ट: दिल्ली में सिनेमा हॉल, स्पा, जिम सब बंद, मेट्रो-बस के भी नए नियम जारी
दिल्ली की सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स, पुलिस के लाठीचार्ज पर काम बंद करने का ऐलान
Leave a Reply