शेयर मार्केट में नये साल का जश्न: सेंसेक्स 929 पॉइंट्स बढ़कर 59183 पर बंद, निवेशकों की संपत्ति 4 लाख करोड़ बढ़ी

शेयर मार्केट में नये साल का जश्न: सेंसेक्स 929 पॉइंट्स बढ़कर 59183 पर बंद, निवेशकों की संपत्ति 4 लाख करोड़ बढ़ी

प्रेषित समय :16:36:04 PM / Mon, Jan 3rd, 2022

मुंबई. शेयर बाजार में आज नये साल के पहले कारोबारी दिन में अच्छी खासी तेजी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 929 पॉंइंट्स बढ़कर 59,183 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 271 अंक बढ़कर 17,625 पर रहा. इससे पहले शुक्रवार को यानी साल के अंतिम दिन भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था.

निवेशकों की संपत्ति यानी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 269.95 लाख करोड़ रुपए रहा. शुक्रवार को यह 266 लाख करोड़ रुपए था. करीबन लाख करोड़ रुपए की बढ़त रही.

57 अंक ऊपर खुला था बाजार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 57 पॉइंट्स ऊपर 58,310 पर खुला था. इसने दिन में 59,266 का ऊपरी और 58,306 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 शेयर्स में 4 शेयर्स गिरावट में जबकि 26 बढ़त में रहे. सबसे ज्यादा बढऩे वाले स्टॉक में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक रहे. इनमें 3.50-3.50 प्रतिशत की बढ़त रही. एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील के शेयर 2-2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े. इसके साथ ही विप्रो, लार्सन एंड टूब्रो, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ बंद हुए.

नेस्ले, डॉ रेड्डी गिरावट में

गिरावट वाले प्रमुख शेयर्स में नेस्ले, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और डॉ. रेड्डी गिरावट के साथ बंद हुए. इसके 974 स्टॉक अपर सर्किट और 144 लोअर सर्किट में रहे. यानी एक दिन में शेयर्स की कीमत में इससे ज्यादा बढ़त और गिरावट नहीं हो सकती है. इसका मार्केट कैप 267.36 लाख करोड़ रुपए है.

निफ्टी 271अंक की बढ़त में

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271 अंकों की बढ़त के साथ 17,625 पर बंद हुआ. यह 17,387 पर खुला था और दिन में 17,646 का ऊपरी स्तर बनाया. इसके 50 स्टॉक में से 44 बढ़त में और 6 गिरावट में रहे. निफ्टी के बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स 2.40-2.40 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए. मिड कैप और नेक्स्ट 50 भी तेजी में रहे.

टाटा मोटर्स, कोल इंडिया तेजी में

निफ्टी के बढ़त वाले स्टॉक में टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, मारुति और आयशर के साथ अन्य शेयर रहे. जबकि गिरावट में सिप्ला, डॉ. रेड्डी और महिंद्रा एंड महिंद्रा गिरावट के साथ बंद हुए. इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में हफ्ते, महीने और साल के आखिरी कारोबारी दिन में भारी तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 459 पॉइंट्स बढ़कर 58,253 पर बंद हुआ था. निवेशकों को ढाई लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में रही 477 अंकों की तेजी

शेयर मार्केट: खराब शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 200 अंक से अधिक उछला सेंसेक्स

शेयर मार्केट: शुरुआती तेजी से फिसला बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के स्तर पर आया

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 611 अंक उछला, निफ्टी 16700 के करीब बंद

शेयर मार्केट में रिकवरी, सेंसेक्स 497 पॉइंट उछलकर 56319 पर बंद, 3.26 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति

शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 889 पॉइंट्स गिरकर सेंसेक्स 57011 पर बंद

शेयर मार्केट: सेंसेंक्स 113 पॉइंट बढ़कर 57901 पर बंद, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस 2-2% से ज्यादा बढ़े

Leave a Reply