उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर का पुरोहित प्रतिनिधि निलंबित, जबलपुर से पहुंचे श्रद्धालुओं से लिये रसीद के ज्यादा पैसे

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर का पुरोहित प्रतिनिधि निलंबित, जबलपुर से पहुंचे श्रद्धालुओं से लिये रसीद के ज्यादा पैसे

प्रेषित समय :10:44:45 AM / Tue, Jan 4th, 2022

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में प्रशासक ने एक हफ्ते में श्रद्धालुओं को ठगने का तीसरा मामला पकड़ा है. जबलपुर से दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं से पुरोहित के प्रतिनिधि ने 250 रुपए प्रति व्यक्ति के नाम से पेसे ले लिए. जांच में पैसा लेना पाए जाने पर महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि पं. तिलक व्यास को मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने निलंबित कर दिया.

मंदिर प्रशासक धाकड़ ने बताया कि 3 जनवरी को सुरेंद्र राजौरिया और उनकी पत्नी रजनी राजौरिया जबलपुर से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आए थे. दर्शन के लिए राजौरिया से महाकाल मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि तिलक व्यास ने प्रति व्यक्ति के हिसाब से 250 ले लिये. उनके लिए 100 रुपए प्रोटोकॉल की रसीद कटवा दी लेकिन यह टिकट श्रद्धालुओं को नहीं दी.

दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को शक होने पर उन्होंने मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ से शिकायत कर दी. इसके बाद तिलक व्यास ने शेष राशि 150 रुपए के हिसाब से श्रद्धालुओं को लौटा दी. प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि तिलक व्यास पुरोहित प्रतिनिधि ने अधिक रुपए लेकर दर्शन कराये हैं. जिस पर महाकालेश्वर मंदिर की धारा 1982 (2) के अंतर्गत मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. जिसके बाद पुरोहित प्रतिनिधि पद से निलंबित किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में सगी बहनों को छत पर हाईटेंशन लाइन से लगा करंट, एक की मौत, दूसरी गंभीर

एमपी में दो लाख टीनएजर को लगा राहत का टीका, इंदौर पिछड़ा, जबलपुर में 5 हजार से ज्यादा ने लगवाई वैक्सीन

एमपी के जबलपुर में पकड़े गए दो शातिर लुटेरे: हाथ से मोबाइल छीनकर भाग जाते थे, 6 वारदातों का खुलासा

एमपी के जबलपुर में बहुचर्चित कक्कू पंजाबी-राजू मिश्रा हत्याकांड के मुख्य गवाह की संदिग्ध हालात में मौत

एमपी: नशे में धुत TI ने बीच सड़क किया हंगामा, लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Leave a Reply