शेयर मार्केट में दूसरे दिन भी तेजी, निफ्टी-सेंसेक्स दोनों सरपट दौड़े

शेयर मार्केट में दूसरे दिन भी तेजी, निफ्टी-सेंसेक्स दोनों सरपट दौड़े

प्रेषित समय :16:19:48 PM / Tue, Jan 4th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में 2022 का दूसरा ट्रेडिंग दिन भी जानदार रहा. मंगलवार को सेसेंक्स 672.71 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 59855.93 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी 179.60 अंक यानी 1.02 फीसदी चढ़कर 17805.30 के स्तर पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी बैंक 1.15 फीसदी की वृद्धि के साथ 36840.20 अंकों पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 418.30 अंकों की उछाल दर्ज की गई.

मंगलवार को निफ्टी के टॉप गेनर्स में NTPC, ONGC, SBI, Power Grid और Titan Company शामिल रहे तो टॉप लूजर्स में Tata Motors, Coal India, Sun Pharma, Tata Consumer Products और Shree Cements रहे.

आज के कारोबार में मेटल और फार्मा शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. पावर, बैंक, ऑयल एंड गैस सेक्टर लगभग 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 91 पॉइंट्स गिरकर 57806 पर बंद, एसबीआई, आईटीसी टूटे

शेयर मार्केट: खराब शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 200 अंक से अधिक उछला सेंसेक्स

शेयर मार्केट: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में रही 477 अंकों की तेजी

शेयर मार्केट: शुरुआती तेजी से फिसला बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के स्तर पर आया

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 611 अंक उछला, निफ्टी 16700 के करीब बंद

Leave a Reply